यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं गाजियाबाद के प्रशांत मिश्रा बने ओवरऑल टॉपर...


नंबर गेम- 1,66,264 कैंडीडेट्स परीक्षा के लिए हुए थे रजिस्ट्रड - 1,50,145 कैंडीडेट्स ने दिया था एग्जाम   - 1,34,377 कैंडीडेंट्स परीक्षा में हुए पास - 37612 छात्राओं को यूपीएसईई में मिली सफलता - 96762 छात्रों को यूपीएसईई में मिली सफलता - 27.99 प्रतिशत छात्राएं हुई पास- 72.008 प्रतिशत छात्रा हुए पास lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2019 (यूपीएसईई) का रिजल्ट सोमवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने जारी किया। इसमें गाजियाबाद के प्रशांत मिश्रा ने बीटेक में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे नंबर पर भी गाजियाबाद के अरविंद अग्रवाल रहे, जबकि तीसरे नंबर पर फरीदाबाद के धैर्य गुप्ता रहे। बीटेक में राजधानी के तेजस वैश्य को स्टेट में नौवां स्थान जबकि राजाधानी में पहला स्थान मिला है। वहीं छात्राओं के टॉप टेन प्लेस की बात करें तो, पहला स्थान गाजियाबाद की कीर्ति वर्मा को मिला जबकि ओवरऑल रैंक 26वीं रही। वहीं छात्राओं के टॉप टेन में चौथे व पाचवें नंबर पर क्रमश: अदिति गुप्ता और ज्योत्सना श्रीवास्तव रही। दोनों को स्टेट लेवल पर क्रमश 50 व 51 पोजिशन हासिल की।600 से अधिक संस्थानों में एडमिशन


एकेटीयू के 600 से अधिक इंजीनियङ्क्षरग और मैनेजमेंट कॉलेजों के लिए एसईई का एग्जाम कराया गया था। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि एसईई में 8 पेपरों में 1,66,264 कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें 1,50,145 कैंडीडेट्स एग्जाम में शामिल हुए, जिसमें 1,34,377 कैंडीडेट्स सफल हुए। सफल कैंडीडेट्स में 37612 गल्र्स और 96762 ब्वॉयज हैं।विभिन्न कोर्सेस के टॉपरबीटेक - गाजियाबाद के प्रशांत मिश्रा पहले और अरविंद अग्रवाल को दूसरा स्थान मिला। बीफार्मा - सुल्तानपुर के मो। शोएब पहले और आगरा की शिवांगी दूसरे स्थान पर रहीं।बीआर्क - साउथ वेस्ट दिल्ली की सेषा मोंगा पहले और हापुड़ की विदित सिंघल दूसरे स्थान पर।एमबीए - झांसी के संदीप सिंह पहले और मथुरा के पियुष सिंघल दूसरे स्थान पर।एमसीए - वाराणसी के अंकुर दुबे और लखनऊ के शिवम बिशेन और जालौन के यश पुरवार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर।चार राउंड में काउंसिलिंगवीसी प्रो। पाठक ने बताया कि एसईई में एडमिशन के लिए 26 जून से काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग चार चरणों में होगी। काउंसिलिंग पूरी होने के बाद कॉलेजों को सीटें भरने के लिए डायरेक्ट एडमिशन का ऑप्शन ओपन किया जाएगा। गर्वमेंट कॉलेजों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसिलिंग भी इसी समय शुरू की जाएगी। 26 जुलाई से एकेटीयू अपना नया सेशन शुरू करेगा। बीटेक में राजधानी के टॉपरनाम    ओवरऑल रैंक तेजस वैश्य    9अर्थ राज    12

प्रत्युष साहन 13सौरभ गुप्ता    20प्रखर सिंह     32किस कोर्स में कितनी पासकोर्स    कैंडीडेट    पास    पास प्रतिशतबीटेक    86915    78331    90.12 प्रतिशत बीफार्मा    19457    16533    84.97 प्रतिशतबीआर्क    4159    4092    98.39 प्रतिशतएमबीए    7150    7016    98.13 प्रतिशतएमसीए    1828    1799    98.41 प्रतिशतटॉप 200 को लैपटॉपप्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने रिजल्ट जारी करते ही घोषणा की कि मंत्रालय यूपीएसईई 200 टॉपर्स को लैपटॉप देगा। दोनों ही रिजल्ट में 100 ओवरआल टॉपर, सौ छात्र-छात्राओं को जो एडमिशन लेंगे। वहीं सौ एससी-एसटी के टॉपर्स को लैपटॉप मिलेगा। बीटेक में दस हजार सीटें घटींप्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने बताया कि इस बार एकेटीयू से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की 10 हजार सीटें कम हुई हैं। वहीं बीफॉर्मा की 12 हजार सीटें बढ़ी हैं। 2018 में बीटेक में 87803 छात्र पास हुए थे इस बार 78475 छात्र ही बीटेक में एडमिशन के लिए क्वालिफाई कर सके हैं। अजीत डोभाल बने रहेंगे NSA, सरकार ने दिया प्रमोशन मिला कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जामहिलाएं मेट्रो और बस में कर सकेंगी मुफ्त सफर, दिल्ली सीएम ने किया ऐलानबीते साल से तुलनाकोर्स    पहले सीटें    इस बार सीटेंएमटेक पार्ट टाइम 70    70
एमटेक    4305    3778एमफॉर्मा    845    829बीटेक    87803    78475बीफॉर्मा    9999    21443बीआर्क    644    550बीएचएमसीटी 672    612एमबीए    31059    28317एमसीए    4485    4317

Posted By: Vandana Sharma