- टिकट कंफर्म न होने और ट्रेन कैंसिल होने पर अब फार्म भरने की जरूरत नहीं

- 13 जुलाई से एमाउंट पहुंचने लगा पैसेंजर्स के एकाउंट में

ALLAHABAD:

ई-टिकट बुक कराकर ट्रेन में ट्रेवलिंग करने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है। अगर किसी कारण से ट्रेन कैंसिल होती है या फिर टिकट कंफर्म नहीं होता है तो अब रिफंड के लिए फार्म नहीं भरना पड़ेगा, बल्कि अपने आप रिफंड एकाउंट में पहुंच जाएगा। एक जुलाई को आदेश होने के बाद क्फ् जुलाई से ऑटोमैटिक रिफंड सिस्टम शुरू हो गया है।

एक बार रिजर्वेशन कराओ फिर रिफंड फाइल करो

क्फ् जुलाई से पहले रेलवे का कुछ ऐसा सिस्टम था कि ई-टिकट बुक कराने वाले पैसेंजर्स को काफी परेशान होना पड़ता था। सबसे ज्यादा दिक्कत आनलाइन वेटिंग टिकट को लेकर होती थी। टिकट कंफर्म न होने पर पैसेंजर्स को काफी परेशान होना पड़ता था। अब टिकट कंफर्म न होने और ट्रेन कैंसिल होने पर अपने आप एमाउंट एकाउंट में रिफंड हो जाएगा।

Posted By: Inextlive