The Etios Liva would mark Toyota's entry into the highly popular premium hatchback segment. Stylishly designed for today's youth Etios Liva will be competitively priced and will offer functionality and value for money.

 

टोयोटा ने पेश की छोटी कार इटियॉस लीवा. जापान की सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा ने सोमवार को इंडिया में अपनी कॉम्पैक्ट कार इटियॉस लीवा लांच कर दी. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू है. लीवा को खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए बनाया गया है. लीवा के लांच के साथ ही टोयोटा ने कार मार्केट के सबसे बड़े सेग्मेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. लीवा के एंट्री लेवल जे वैरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपए रखी गई है. जी वैरिएंट की कीमत 4.59 लाख रुपए, जीएसई की कीमत 5.05 लाख, वी वैरिएंट की कीमत 5.49 लाख और वीएक्स की कीमत 5.99 लाख है. लीवा को पहली बार, 2010 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
Price
Rs 3,99,000 - Rs 5,99,000
Engine
1197 cc
1.2 litre-Petrol
Average (kmpl)
City: 14, Highway: 18
Power
5600 rpm

छिड़ेगा प्राइस वॉर

लीवा की लांचिंग के बाद इंडियन कॉम्पैक्ट कार मार्केट में प्राइस वॉर शुरू होने की उम्मीद है. आइए एक नजर डालते हैं उन कारों पर, जिनसे लीवा का डायरेक्ट कांप्टीशन है. इसी रेंज की और कारें के बारे मे जानने के लिए चेक करिए स्लाइड शो.

Posted By: Surabhi Yadav