उत्तर-पश्चिम यूरोप में आए भारी तूफ़ान से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से जर्मनी में छह और दक्षिणी ब्रिटेन में चार लोगों की मौत हुई है.


पश्चिमी जर्मनी में दो लोगों की मौत तब हुई, जब उनकी कार एक पेड़ के नीचे दब गई. कार में बैठे दो बच्चे भी इस हादसे में ज़ख़्मी हो गए. पश्चिमी फ़्रांस के ब्रिटैनी में एक महिला समुद्र में बह गई. इनके अलावा एम्स्टर्डम शहर में एक पेड़ के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई.लंदन और उत्तरी जर्मनी में चलने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.यूरोप में सबसे व्यस्त हीथ्रो हवाई अड्डे पर कम से कम 130 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. नीदरलैंड्स में कम से कम 50 उड़ानें रद्द की गई हैं और जर्मनी के प्रसारक एआरडी के अनुसार हैमबर्ग हवाईअड्डे से भी कई उड़ानें देरी से चल रही हैं.ब्रिटेन में कम से कम छह लाख घरों में बिजली कट गई, जबकि फ़्रांस में 42 हज़ार घरों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई.ट्रेन-रेल सेवाएं बाधित


नाव चलाने वाली कंपनी पी एंड ओ के प्रवक्ता ब्रायन रीस ने कहा कि डोवर बंदरगाह को सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन नौ बजे के बाद नावों की आवाजाही दोबारा शुरू हो गई.

रीस का कहना था, ''हमलोग हर 45-50 मिनट पर एक नाव भेज रहे हैं. यानी दिन भर में 23 बार जहाज़ जा रहे हैं.  तूफ़ान का असर कम हो गया है.''क्लैस बंदरगाह के एक अधिकारी ने बताया कि डोवर बंदरगाह बंद करने से दो जहाज़ रोकने पड़े. उनमें एक जहाज़ में 398 यात्री थे जबकि दूसरे जहाज़ में 65 लोग सवार थे.यूरोप, तूफ़ान, ब्रिटेन, तबाही, फ्रांसफ़्रांस की समाचार वेबसाइट टीएफ़आई के अनुसार उत्तरी फ़्रांस में कोई ट्रेन नहीं चल रही है.फ़्रांस के ब्रिटैनी और नॉरमंडी इलाक़ों में सोमवार को तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई थी. कई जगह पेड़ गिर गए थे और बिजली सेवाएं ठप पड़ गईं थीं.

Posted By: Subhesh Sharma