जिले में यूपी बोर्ड की कॉपियों के लिए बने थे आठ मूल्यांकन केंद्र

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन का कार्य समाप्ति की ओर है। सिटी में बने आठ मूल्यांकन केन्द्रों में जीजीआईसी में सोमवार को ही कार्य पूरा हो गया था। मंगलवार को सीएवी इंटर कालेज व एग्लोबंगाली इंटर कालेज में भी कार्य लगभग पूरा हो गया।

90149 कापियों का मूल्यांकन

मंगलवार को कुल 90 हजार 149 कापियों की जांच की गई। इसमें हाईस्कूल की 48 हजार 703 और इंटरमीडिएट की 41 हजार 446 कापियां शामिल थीं। मूल्यांकन केन्द्र वार अग्रसेन इंटर कालेज में 25,500, केसर विद्यापीठ इंटर कालेज 7561, भारत स्काउट एंड गाइड 15642, जीआईसी 14,336, केपी इंटर कालेज 20999, सीएवी इंटर कालेज 3092 व एग्लोबंगाली इंटर कालेज में 3019 कापियों का मूल्यांकन किया गया।

Posted By: Inextlive