8 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का होना है मूल्यांकन

मंडल मुख्यालयों पर टीजीटी 2016 लिखित परीक्षा सेंटर बनने से दिक्कत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस बार रिकार्ड समय में खत्म हो गई। इसके बाद बोर्ड की तरफ से आठ मार्च से मूल्यांकन की तैयारी चल रही थी। लेकिन सूबे के कई जिलों में इस पर ब्रेक लग गया है। कारण है माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित टीजीटी 2016 की परीक्षाएं। ये परीक्षाएं सूबे के सभी मंडल मुख्यालयों में 8 व 9 मार्च को होनी हैं। दोनों ही दिन परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। ऐसे में मंडल मुख्यालयों पर मूल्यांकन की प्रक्रिया 10 मार्च से ही शुरु हो सकेगी। अधिकारी खुल कर बोलने की बजाय दबी जुबान इस बात की हामी भर रहे हैं कि 10 मार्च से मंडल मुख्यालयों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो पाएगा।

सिटी में कम हो गए मूल्यांकन केन्द्र

यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए इस बार पिछले साल से कम सेंटर बनाए गए

पिछले साल मूल्यांकन के लिए 9 केन्द्र बनाए गए थे

इस बार सिर्फ 7 केन्द्र बनाए गए हैं

इन सेंटर्स पर विषय के अनुसार परीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।

कम हो गए 20 हजार परीक्षक

सूबे में मूल्यांकन के लिए इस बार पिछले साल के मुकाबले कम परीक्षकों को लगाया गया है।

बोर्ड की तरफ से 15 दिनों में मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

सूबे में कुल 229 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए है।

इसमें 1 लाख 24 हजार परीक्षक मूल्यांकन के लिए नियुक्त किए गए हैं।

पिछले साल के मुकाबले इस बार मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की संख्या में 20 हजार की कमी की गई है।

इस बार बोर्ड परीक्षा की कापियों की संख्या में भी भारी कमी आयी है।

पिछले साल करीब पांच करोड़ कापियों का मूल्यांकन किया जाना था।

विभिन्न विषयों में एक प्रश्नपत्र होने के कारण इस बार मूल्यांकन के लिए 3 करोड़ 20 लाख कापियों का टारगेट है।

प्रयागराज के मूल्यांकन केन्द्र

जीआईसी

जीजीआई सिविल लाइंस

अग्रसेन इंटर कालेज

केपी इंटर कालेज

क्रास्थवेट ग‌र्ल्स इंटर कालेज

भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज

डॉ। केएन काटजू इंटर कालेज

Posted By: Inextlive