-व्हाट्सएप की डीपी से निकाली फोटो, रिश्तेदारों को भेजे मैसेज

-छात्रा ने परेशान होकर वूमेन पावर हेल्प लाइन में की शिकायत

bareilly@inext.co.in
BAREILLY: कोतवाली एरिया में एक छात्रा को बदनाम करने के लिए उसकी फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी गई। आईडी बनाने वाले ने छात्रा के रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भी भेज दिए। फर्जी एफबी आईडी में छात्रा के व्हाट्सएप से प्रोफाइल पिक निकालकर लगाई गई है। जब छात्रा को इस बारे मे पता चला तो उसने वूमेन पावर लाइन 1090 पर मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

छात्रा को आरोपी ने दी धमकी
प्रेमनगर निवासी डेयरी कारोबारी की बेटी एमएससी की पढ़ाई कर रही है। वह बैंकिंग की भी तैयारी के लिए कोचिंग कर रही है। कुछ दिन पहले उसके नाम की किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना दी। फर्जी आईडी बनाने वाले ने छात्रा के परिजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेज दिए। जब परिजनों ने विरोध किया तो उन्हें मैसेज पर गाली-गलौज की। इस पर रिश्तेदारों ने छात्रा से पूछा तो पता चला कि उसकी फर्जी आईडी किसी ने बना दी है। छात्रा ने अपने जानने वालों को फर्जी आईडी बनाने के बारे में जानकारी देते हुए माफी भी मांगी। यही नहीं आरोपी ने छात्रा को भी अश्लील मैसेज भेज दिया। जब छात्रा ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो आरोपी ने उसे कोचिंग में देख लेने की धमकी तक डे डाली।

Posted By: Inextlive