कई फ़िल्मों में धमाकेदार आइटम गानों से धूम मचाने वाली मलाइका अरोड़ा खान ने फ़िल्मों में पुरुषों के आइटम गानों की वकालत की है.

मलाइका अरोड़ा खान मुंबई में एक उत्पाद का प्रचार करने पहुँची। इस दौरान पत्रकारों ने बॉलीवुड के इस नए चलन पर मलाइका से प्रतिक्रिया माँगी।

इसके जवाब में मलाइका ने कहा “महिलाएँ ही क्यों फ़िल्म में ग्लैमर का तड़का लगाएँ, पुरुष भी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगा सकते हैं.”

दरअसल मलाइका के पति अरबाज़ ख़ान के सुपरस्टार भाई सलमान ख़ान की बतौर निर्माता पहली फ़िल्म 'चिल्लर पार्टी' में रणबीर कपूर ने एक आइटम सॉन्ग पेश किया है।

मलाइका से जब पूछा गया कि उन्होंने इस फ़िल्म में कोई आइटम सॉन्ग क्यों नहीं किया तो उसकी वजह बताते हुए मलाइका ने ये बात कही।

फ़िल्म दबंग का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ सफल होने के बाद लोगों को ये उम्मीद थी की मलाइका जल्द ही इसी तरह के अन्य गानों में भी दिखाई देंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो वो बोलीं, “लोग मुझसे ये भी पूछते हैं कि हमारी प्रोडक्शन फ़िल्म रेडी में मैंने गाना क्यों नहीं किया। लेकिन मैं हर किसी चीज़ का हिस्सा तो नहीं हो सकती। मै गाने तभी करती हूँ जब मुझे लगे कि वो ज़रुरी है या निर्देशक को लगे कि मेरी ज़रूरत है.”

जब मलाइका अरोड़ा से नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा “इस तरह की शर्त कितनी कारगर रहती हैं,ये कहना मुश्किल है। ये तो आपसी समझ पर निर्भर करता है.”

मलाइका आगे कहती हैं, “भगवान के अलावा कोई भी इस तरह की बातों का पूर्वानुमान नहीं लगा सकता। ये सब आपसी समझ का मामला है.”

Posted By: Inextlive