जापान की एक 73 वर्षीया महिला ने माउंट एवरेस्ट को फतह करके दस साल पहले बनाया गया अपना ही रिकॉर्ड तो़ड़ दिया है.

तामे वातनबे ने करीब दस साल पहले दुनिया की इस सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ने का ये रिकॉर्ड बनाया था.

8,848 मीटर ऊँची चोटी को फतह करने में वातनबे का साथ दिया एक अन्य जापानी महिला नोरियुकी मुराकुची और तीन शेरपा गाइडों ने.

इस यात्रा को आयोजित करने वाले संगठन एशियन ट्रेकिंग के मुताबिक रात भर यात्रा करने के बाद ये दल स्थानीय समय के अनुसार शनिवार की सुबह सात बजे सफलतापूर्वक एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गया.

सबसे उम्रदराजइसके साथ ही वातनबे ने एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला होने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

इससे पहले साल 2002 में उन्होंने एवरेस्ट फतह किया था और तब उनकी उम्र 63 वर्ष थी.

हालांकि एवरेस्ट फतह करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति नेपाल के मीन बहादुर शेरपा हैं जिन्होंने साल 2007 में 77 वर्ष की उम्र में ये कारनामा किया था.

वातनबे की तरह थापा ने भी घोषणा की थी कि वे 2012 में भी एवरेस्ट पर जाएंगे. यदि ऐसा वे करते हैं तो उस वक्त उनकी उम्र 82 वर्ष होगी.

Posted By: Garima Shukla