- गुरुनानक अस्पताल में चलेगा विशेष ओपीडी

JAMSHEDPUR: शहर के लोग अब मेदांता हॉस्पिटल, रांची के डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। मेदांता हॉस्पिटल और शहर के गुरुनानक हॉस्पिटल के बीच एक करार हुआ है। मानगो स्थित गुरुनानक हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को ओपीडी सेवा संचालित की जाएगी। शनिवार को गुरुनानक अस्पताल के निदेशक सरदार निर्मल सिंह ने बताया कि फिलहाल ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है। यहां पर हार्ट, न्यूरो, हड्डी, हिप एंव ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, मधुमेह सहित अन्य रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे। इन चिकित्सकों से दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं बीपीएल मरीजों का विशेष ख्याल रखा जायेगा। प्रत्येक ओपीडी में पांच बीपीएल मरीज को चिकित्सक नि:शुल्क देखेंगे। इसके साथ ही जांच पर ख्0 फीसद व दवा खरीद में चार फीसद की छूट दी जाएगी। मेदांता अस्पताल के अधीक्षक डॉ। पीडी सिन्हा ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह समझौता हुआ है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ। नीरज प्रसाद ने कहा कि लोगों में हार्ट की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है। शुरुआती दौर में बीमारी की पहचान होने से इलाज के साथ-साथ खर्च भी कम आता है। मौके पर कार्डियक सर्जन डॉ। संजय कुमार, इंद्रजीत बनर्जी, विनित कुमार, राजेंदर कौर, सरदार सरबजीत सिंह, कन्हाई लाल साहू, निर्मलजीत कौर सहित अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive