- मॉल में एमएनएनआईटी की छात्रा को छेड़ना शोहदों को पड़ा महंगा

ALLAHABAD: विनायक सिटी सेंटर मॉल में शनिवार दोपहर एमएनएनआईटी की छात्रा की फोटो खींचना दो युवकों को महंगा पड़ गया। छात्रा ने तो दोनों शोहदों को धुना ही, पुलिस भी बुला ली। लोक सेवा आयोग चौकी इंचार्ज पवन कुमार गंगवार मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों को धर लिया। पुलिस ने भी जब पिटाई शुरू की तो दोनों ने छात्रा का पांव पकड़ लिया। फोटो डिलीट करने और छात्रा के एफआईआर न दर्ज कराने पर दोनों युवकों को छोड़ दिया गया।

मॉल में घूमने पहुंचे थे

छात्रा की फोटो खींचने वाला एक युवक हंडिया का तथा दूसरा टीएसएल कालोनी नैनी का रहने वाला है। दोनों बाइक से दोपहर में मॉल घूमने आए थे। एमएनएनआईटी की एक छात्रा भी अपनी सहेलियों के साथ पहुंची थी। छात्रा के पीछे-पीछे दोनों लगे थे। दोनों ने मोबाइल का कैमरा उसकी ओर कर रखा था। छात्रा ने हिम्मत दिखाई और दोनों को पकड़ लिया। मोबाइल चेक किया तो उसमें छात्रा की फोटो और वीडियो मिली। उसकी सहेलियों ने भी दोनों को धर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मॉल के बाउंसर्स ने दोनों को पकड़ने के बाद पुलिस को बुला लिया। जब छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया जब जाकर दोनों की सांस में सांस आई। मॉल से निकलते ही दोनों बाइक स्टार्ट कर फुर्र हो गए।

Posted By: Inextlive