दुनिया में पुश बटन टेलीफोन आज ही के दिन यानी 18 नवंबर को लॉन्च हुआ था। आइये जानें इसका इतिहास।


कानपुर। 18 नवंबर, 1963 को दुनिया का पहला पुश-बटन फोन लॉन्च किया गया था। टाइमटोस्ट न्यूज के मुताबिक, यह फोन पहली बार कार्नेगी और ग्रीन्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया में लॉन्च हुआ था। उस दौरान रोटरी डायल मेथड इस फोन की सबसे बड़ी खासियत थी। इसका मतलब है कि ग्राहक फोन में लगे डायल पैड के जरिये आसानी से किसी को फोन मिला सकते थे। इस फोन से पहले दुनिया में जो टेलीफोनें लॉन्च हुई थीं, आज हम उसके बारे में चर्चा करने वाले हैं। दुनिया का पहला टेलीफोनयह दुनिया का पहला टेलीफोन है, जिसे अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने बनाया था। टेलीफोन के माध्यम से अपने सहायक वाटसन को कॉल कर ग्राहम बेल ने पहला शब्द यह बोला था, 'श्री वॉटसन - यहां आओ - मैं आपको देखना चाहता हूं।'फोटो साभार : टाइमटोस्ट.कॉमडायल के जरिये कॉल मिलाये जाने वाला टेलीफोन
ऑपरेटर की मदद से कॉल किये जाने बजाय डायल के जरिये किसी को आसानी से कॉल मिलाये जाने वाला यह दुनिया का पहला टेलीफोन है। इसे 20 अक्टूबर, 1905 को लॉन्च किया गया था। रोटरी संस्करण पर आधारित टेलीफोन


रोटरी संस्करण पर आधारित दुनिया का यह पहला टेलीफोन है। इसे 4 जनवरी, 1925 को लॉन्च किया गया था। इस फोन में ढेर सारी खासियतें थीं, इसके जरिये कॉल करने में लोगों को नेटवर्क संबंधित कोई परेशानी नहीं होती थी। फोटो साभार : टाइमटोस्ट.कॉमटेलीफोन को कार में इनबिल्ट किया गयास्वीडन में 1 9 60 में, कारों के लिए पहली स्वचालित मोबाइल फोन सिस्टम (मोबाइल टेलीफोन सिस्टम ए) लॉन्च किया गया था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि टेलीफोन को कार में इनबिल्ट किया गया है। हालांकि, उस दौरान इससे फोन करने का तरीका बहुत अलग था।   

Posted By: Mukul Kumar