एक्स्ट्रा लोड पड़ने पर अटका बिलिंग सॉफ्टवेयर

ई वे बिल के सॉफ्टवेयर में हैंग होने की दिक्कतें रही।

Meerut। सेंट्रल ई वे बिल रविवार को दोबारा से लागू कर दिया गया। बिल को जेनरेट किए बिना स्टेट से बाहर किसी भी प्रकार का माल भेजना अब संभव नही होगा। रविवार को ई वे बिल लागू होते ही व्यापारियों ने अपने माल के लिए ई वे बिल जेनरेट कराना शुरु कर दिया। हालांकि, रविवार को माल की बुकिंग व डिलीवरी कम होने के कारण ई वे बिल कम संख्या में जेनरेट किया लेकिन इसके बावजूद ई वे बिल के सॉफ्टवेयर में हैंग होने की दिक्कतें रही। जिस कारण से व्यापारियों को बिल जेनरेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिलिंग व्यवस्था पूरी तरह अपडेट रही।

ई वे बिल की प्रक्रिया में दूसरे स्टेट में माल भेजने वाले व्यापारियों को बिल जेनरेट कराना है। पहले दिन प्रक्रिया स्लो रही।

मनोज अग्रवाल

रविवार को लोड कम था इसलिए बिल आसानी से जेनरेट हुए लेकिन सर्वर स्लो होने के कारण देरी से बिल जेनरेट हो सके।

गौरव शर्मा

सॉफ्टवेयर को पूरी तरह अपडेट कर दिया गया है। व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी।

वीएन सिन्हा, एडिशनल कमिश्नर

Posted By: Inextlive