DEHRADUN: पूर्व सीएम व सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकायुक्त की नियुक्ति डर के कारण नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को डर था कि यदि लोकायुक्त के पास भ्रष्टाचार की शिकायतें गई तो सरकार मुश्किल में आ जाएगी। वहीं, पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ। देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर बेरोजगारी भत्ता कार्ड के नाम पर एक और घोटाले का आरोप लगाया है।

उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर बयान जारी करते हुए पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी ने कहा कि हरीश रावत ने सोची समझी रणनीति के तहत अपने कार्यकाल के आखिर में अपनी मर्जी का लोकायुक्त नियुक्त करने की कोशिश की। मकसद यह कि उनकी मर्जी का लोकायुक्त अगले पांच साल तक उसी पद पर रहकर हरीश रावत का बचाव कर सके। उन्होंने कहा कि उनकी भाजपा सरकार ने सेवा का अधिकार कानून बनाया, सूचना का अधिकार की तर्ज पर सेवा का अधिकार आयोग गठन करने की योजना बनाई लेकिन कांग्रेस ने इन योजनाओं को रोक दिया। कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आते ही ये सारी योजनाएं दोबारा लागू की जाएंगी। इधर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ। देवेंद्र भसीन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने नौजवानों का बेरोजगारी भत्ता बंद किया और फिर आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बेरोजगारी भत्ता कार्ड बांटे। रोका गया तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया। कांग्रेस युवाओं को भ्रमित करने का षड़यंत्र कर रही है।

Posted By: Inextlive