GAYA: हत्याकांड मामले में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बेटी व नगर निगम के वार्ड क् की पार्षद सुनैना देवी व उनके पति योगेन्द्र मांझी के घर सोमवार को पटना की फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की पांच सदस्यीय टीम ने जांच पड़ताल की। टीम ने डेल्हा थाना के खरखुरा मुहल्ले में स्थित मांझी दंपत्ति के आवास से कई सामानों को एकत्रित किया है। मालूम हो कि जहानाबाद के मखदुमपुर थाना स्थित टेहटा के सुगंाव के रामदेव मांझी ने अपनी बेटी सोनी देवी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने को लेकर ससुर, सास, दामाद व अन्य के खिलाफ डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सुनैना व योगेन्द्र से पूछताछ

इधर, गया पुलिस सोनी देवी की हत्या करने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में सास सुनैना देवी व ससुर योगेन्द्र से डेल्हा थाना में पूछताछ कर रही है। दोनों स्वयं सोमवार को डेल्हा थाना पहुंचे और बताया कि सोनी के गायब होने की सूचना रविवार को ही पुलिस को फोन कर दी गई थी। मांझी दंपत्ति का बयान अपर पुलिस अधीक्षक बलराम चौधरी व टाउन डीएसपी आलोक कुमार सिंह के समक्ष किया गया। दोनों के बयान की वीडियोग्राफी की गई है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Posted By: Inextlive