- अवर अधीनस्थ सम्मिलित परीक्षा 2015 प्री के रिजल्ट पर उठे विवाद

ALLAHABAD: यूपीपीएससी की अवर अधीनस्थ सम्मिलित परीक्षा 2015 प्री का परिणाम जारी होते ही विवाद भी शुरू हो गया है। रिजल्ट में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को प्रतियोगी छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ भवन के बाहर आयोग के अध्यक्ष व सचिव का पुतला फूंका। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिजल्ट में छात्रों व छात्राओं के कट ऑफ में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि कई छात्र एवं छात्राओं के रिजल्ट में अंक एक जैसे हैं, लेकिन परिणाम जारी होने के बाद सलेक्शन में अंतर दिखाई दे रहा है। कुछ छात्रों का 93, 94 अंक होने पर सिलेक्ट किया गया है, जबकि कुछ छात्राओं का भी इतना ही अंक होने के बावजूद सिलेक्शन नहीं हुआ।

Posted By: Inextlive