-सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा फीस के बराबरी पर पहुंचा यूपी बोर्ड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिक्षा की बेहतरी एवं स्टूडेंट्स के ब्राइट फ्यूचर के लिए पिछले कई सालों से यूपी बोर्ड की ओर से सीबीएसई को फॉलो किया जा रहा है। चाहे बोर्ड की परीक्षा को फरवरी में कराना हो या नये सत्र की शुरुआत अप्रैल से करना हो। सीबीएसई की पैटर्न पर यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी का सिलेबस भी फॉलो किया जा रहा है। अब यूपी बोर्ड ने परीक्षा 2019-20 के लिए सीबीएसई के परीक्षा शुल्क को भी फॉलो करते हुए बढ़ा दिया है।

फीस स्ट्रक्चर अब समान

यूपी बोर्ड की तरफ से बढ़ाई गई बोर्ड परीक्षा फीस की तुलना अगर सीबीएसई की लास्ट ईयर की बोर्ड परीक्षा फीस से की जाए तो फीस स्ट्रक्चर लगभग समान है। सीबीएसई की ओर से 2018 में दसवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में पांच विषयों की परीक्षा फीस 750 रुपए थी और एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 150 रुपए तय था। यूपी बोर्ड के नए शिड्यूल के अनुसार, 10वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स का परीक्षा शुल्क अब पांच सौ रुपए से अधिक कर दिया गया है। वहीं सीबीएसई की लास्ट ईयर 12वीं की फीस 750 रुपए थी। यूपी बोर्ड ने भी अपने यहां बोर्ड परीक्षा फीस को बढ़ाते हुए इंटरमीडिएट में 600 रुपए से अधिक कर दी है।

यूपी बोर्ड का नया फीस स्ट्रक्चर

परीक्षा लागू हुआ नया शुल्क

हाईस्कूल रेगुलर 500.75

क्रेडिट सिस्टम सं। 200.75

व्यक्तिगत 700.00

क्रेडिट सिस्टम व्यय 300

एडिशनल सब्जेक्ट 206.00

इंटर रेग्यूलर 600.75

कृषि भाग 1,2 600.75

व्यक्तिगत 806.00

कृषि 1,2 अनुत्तीर्ण 806.00

अतिरिक्त विषय 206.00

सीबीएसई 2019 की बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स का फीस स्ट्रक्चर

परीक्षा फीस

दसवीं रेग्यूलर 750 रुपए पांच सब्जेक्ट

एडिशनल सब्जेक्ट 150 रुपए

इंटर रेग्यूलर 750

एडिशनल सब्जेक्ट 150

प्रैक्टिकल फीस 80 रुपए प्रति प्रैक्टिकल सब्जेक्ट

Posted By: Inextlive