परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर दिन भर डटी रही बीटीसी प्रशिक्षुओं की भीड़

ALLAHABAD: बीटीसी 2015 के तीसरे सेमेस्टर में बैक की परीक्षा शीघ्र कराने की मांग को लेकर मंगलवार को दिन भर प्रशिक्षुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान प्रशिक्षु लगातार नारेबाजी करते रहे। इससे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में चल रहे कार्य प्रभावित रहे। इसे देखकर मंगलवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परिसर में शांति व्यवस्था बनाने और हंगामा कर रहे प्रशिक्षुओं को नियंत्रित करने के लिए पीएसी की डिमांड शासन से की है।

चतुर्थ सेमेस्टर से पहले बैक की मांग

बीटीसी 2015 के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट आने पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं का बैक पेपर आया है। ऐसे में प्रशिक्षु परीक्षा नियामक से बीटीसी चतुर्थ बैच के सेमेस्टर परीक्षा से पहले तीसरे सेमेस्टर का बैक पेपर आयोजन कराने की मांग कर रहे है। प्रशिक्षुओं की मांग है कि अगर चतुर्थ सेमेस्टर के पहले बैक पेपर आयोजित किया गया तो वह भी चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल हो सकेगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रशिक्षु आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।

Posted By: Inextlive