-परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने वेबसाइट पर जारी की आंसर की

-23 तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे अपनी आपत्तियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश की आंसर-की जारी हो गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से सभी प्रश्न पुस्तिकाओं के चारों सीरीज की आंसर की जारी कर दी गई। आंसर की http://upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट पर आंसर की देख सकते हैं। अभ्यर्थी 21 नवंबर से आंसर-की का अवलोकन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी आंसर-की से जुड़ी आपत्तियां 23 नवम्बर की शाम छह बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

ऑनलाइन दर्ज करानी होगी आपत्ति

अभ्यर्थियों से आंसर-की को लेकर आपत्तियां ऑनलाइन मांगी गई है। अभ्यर्थी निर्धारित मेल आईडी uptethelpline@gmail.com माध्यम से अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। साक्ष्य संलग्न या उपलब्ध न रहने पर किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति केवल ई मेल आईडी के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत, पत्राचार एवं मोबाइल आदि द्वारा दी गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। 23 नवंबर शाम छह बजे के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति एमएस एक्सेल या एमएस व‌र्ल्ड में टाइम न्यू रोमन फॉण्ट पर तैयार करके साफ्ट कॉपी भेज सकते हैं।

Posted By: Inextlive