यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स परेशान, कौन करेगा मुश्किलों का हल

यूपी बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर नहीं हो पा रही बात

Meerut। इस नंबर की सभी सुविधाएं बंद हैइस नंबर पर इनकमिंग कॉल की सुविधा मौजूद नहीं हैआपके द्वारा मिलाया गया नंबर सेवा में नहीं हैइस रूट की सभी लाइनें अभी व्यस्त हैं। ये हाल है यूपी बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स की मदद के लिए जारी की गई हेल्पलाइन का। दरअसल, 7 फरवरी, गुरुवार से इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हो रही हैं लेकिन हेल्पलाइन का हाल देखकर ये कहा जा सकता है कि परीक्षाओं को लेकर विभाग के कंट्रोल रुम की तैयारियां किस स्टेज पर हैं।

बंद पड़े हैं नंबर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए हर जगह के डीआईओएस कार्यालय, जेडी कार्यालय व क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय पर मौजूदा डॉट फोन नंबर को कंट्रोल रुम नंबर व हेल्पलाइन नंबर के तौर पर रखा जाता है। डीआईओएस कार्यालय पर का नंबर 0121- 2663513 काफी दिनों से बंद ही पड़ा है। सूत्र बताते हैं पिछले साल से इस नंबर का बिल न भरने के कारण फोन की लाइन काट दी गई है। वहीं क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय का नंबर 0121- 2660742 है। ये नंबर या तो व्यस्त होता है या फिर कवरेज एरिया से बाहर रहता है। इतना ही नहीं जब अधिकारियों के नंबर मिलाए जाते हैं तो वे भी बंद पड़े बोर्ड हेल्पलाइन नंबर्स पर ही कॉल कर शिकायत करने के लिए कहते हैं।

हेल्पलाइन का क्या फायदा

बोर्ड विभाग ने हेल्पलाइन नंबर परीक्षार्थियों की समस्या के समाधान समेत परीक्षा में होने वाली नकल व केंद्रों पर होने वाली अनियमितता, केंद्रो पर आंसरशीट कम पड़ जाना, पेपर कम पड़ जाना या फिर पेपर लीक हो जाना आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया था। विभागीय बाबुओं की मानें तो हेल्पलाइन नंबर बंद रहने की स्थिति में परीक्षा के दौरान वे सभी अपना पर्सनल नंबर चलाएंगे।

-----------------------

सभी नंबर्स को ठीक करवाने के लिए बोला गया है। एक-दो दिन में सभी नंबर चालू हो जाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी को निजी फोन का इस्तेमाल करने के लिए बोला जाएगा।

राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन, सचिव, क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय

यहां मिलेगी मदद

संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रथम मंडल मेरठ कार्यालय (जेडी)

0121- 2663448

शिविर कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, लखनऊ

दूरभाष -0522- 2237107

0522- 2239006

माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद

दूरभाष - 0532- 2623182

0532- 2622767

ई- मेल - upmsp@gmail.com

फैक्स-

लखनऊ कार्यालय -0532- 2237607

इलाहाबाद कार्यालय -0532- 2623182

कम हुए परीक्षार्थी

2,52,394 स्टूडेंट्स मंडल में देंगे परीक्षा

3,35,171 स्टूडेंट्स ने पिछले साल मंडल में दी थी परीक्षा

82, 777 स्टूडेंट्स पिछले साल के मुकाबले कम हुए

मेरठ के परीक्षार्थी

83,787 कुल परीक्षार्थी

43,917 परीक्षार्थी दसवीं के

39,870 परीक्षार्थी बारहवीं

107 परीक्षा केंद्र

पहली पाली

सुबह 8 से 11.45 बजे तक।

दूसरी पाली

दोपहर 2 बजे से 5.15 तक।

Posted By: Inextlive