- शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे गए 150 सवालों की आंसर की में संशोधन के बाद बढ़े आंसर की संख्या

- बुकलेट 'सी' में 75वें प्रश्न के दस व 76वें प्रश्न के सात, 79वें प्रश्न के छह उत्तर पर परीक्षा नियामक की मुहर

ALLAHABAD: सूबे में पहली बार परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में फिलहाल कुछ ठीक नहीं है। लिखित परीक्षा में जिस प्रकार अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत के अंकों में कमी रही, उसी प्रकार लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा नियामक की तरफ से मान लिए गए हैं। 150 प्रश्नों में से संशोधित उत्तरकुंजी में 33 प्रश्न ऐसे हैं, जिनके एक से अधिक उत्तरों को सही माना गया है। जहां पहली बार जारी आंसर की में एक से अधिक आंसर वाले प्रश्नों की संख्या 11 थी। वहीं आंसर की संशोधन के बाद 22 नए प्रश्नों में आंसर एक से अधिक मान लिए गए। जिसके बाद एक से अधिक आंसर होने वाले प्रश्नों की संख्या 33 तक पहुंच गई। सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से संशोधित आंसर की जारी कर दी गई।

27 मई को हुई थी सूबे में लिखित परीक्षा

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को हुई थी। उसकी आंसर की छह जून को जारी हुई और नौ जून तक अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी। सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने संशोधित आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी। जिसमें तमाम आपत्तियां मिलने के बाद भी किसी प्रश्न का जवाब बदला नहीं गया है, बल्कि पहले से तय उत्तरों की संख्या और बढ़ा दी गई है। संशोधित आंसर की के मुताबिक कक्षा में छात्रों की सहभागिता बढ़ाने के लिए क्या जरूरी है, पहले इसके दो जवाब दिए गए थे, अब उनकी संख्या बढ़कर छह हो गई है। बुकलेट सीरीज 'सी' का 75वें सवाल के दस, 76वें के सात उत्तर सही माने गए हैं। देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री के प्रश्न के जवाब में जिसने निर्मला सीता रमण लिखा वह सही है और जिसने सीता रमन लिखा उसे भी सही मान लिया गया है।

Posted By: Inextlive