21 से शुरु होंगी सीसीएसयू में यूजी व पीजी लेवल की परीक्षा

3 लाख के आसपास फॉर्म भरे गए हैं प्राइवेट व रेगुलर की परीक्षा के लिए

222 सेंटर बनाए गए है यूनि। व संबंधित कॉलेजों को मिलाकर

9 सचल दस्ते औचक निरीक्षण कर केंद्रों की रिपोर्ट विवि को सौंपेंगे

सीसीएसयू में यूजी व पीजी लेवल की परीक्षा को लेकर जारी किए गए निर्देश

Meerut। सीसीएसयू में यूजी व पीजी लेवल की परीक्षा 21 से शुरु होंगी। परीक्षा के लिए प्राइवेट व रेगुलर की परीक्षा के लिए इस बार 3 लाख के आसपास फॉर्म भरे गए हैं। परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी व संबंधित कॉलेजों को मिलाकर 222 सेंटर बनाए गए है। पूरी तरह नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विवि की तरफ से सेंटरों को निर्देश दिए जा रहे हैं। ताकि सफलतापूर्वक परीक्षा कराई जा सके।

सचल दस्ते करेंगे औचक निरीक्षण

विवि ने सभी सेंटरों को निर्देश दे दिया है कि वो सेंटरों पर सख्ती के साथ चेकिंग करे। क्योंकि बनाए गए नौ सचल दस्ते औचक निरीक्षण कर केंद्रों की रिपोर्ट तैयार कर विवि को सौंपेंगे, ऐसे में संबंधित केंद्रों को डिबार तक घोषित किया जा सकता है।

प्रवेश पत्रों पर रखे नजर

यूनिवर्सिटी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रवेशपत्रों पर खास नजर रखी जाए। अगर कोई प्रवेश पत्र जरा सा भी शक लगता है तो उनकी सूचना पहले विवि को दी जाए, इसके बाद ही परीक्षा में बैठाने का फैसला लिया जाए।

ऑडियो-वीडियो कैमरे जरुरी

केंद्रों पर ऑडियो विडियो रिकार्ड के लिए कैमरे है। अगर किसी केंद्र के कैमरों में दिक्कत है तो वो पहले ही ठीक करा लें। परीक्षा के बीच में ऐसी कोई समस्या पाई गई तो कार्रवाई होगी।

परीक्षा को नकलविहीन कराने की तैयारियां चल रही है। यूजी व पीजी लेवल की परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर कैमरे है।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive