रेल मंत्री ने दिल्ली में आयोजित समारोह में किया सम्मानित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला 2019 को सकुशल संपन्न कराने के साथ ही रिकार्ड तोड़ स्पेशल ट्रेन चलाने और 75 लाख से अधिक पैसेंजर्स को सकुशल रवाना किए जाने का रिवार्ड आखिरकार एनसीआर के इलाहाबाद मंडल को मिल ही गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ को लीडरशिप एंड परफार्मेस एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया।

सात मार्च को रेल मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में नई दिल्ली में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, मेम्बर, रेलवे के सभी जीएम और 68 मंडलों के डीआरएम को बुलाया गया था। डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ भी मीटिंग में मौजूद थे। रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कुंभ मेला के दौरान इलाहाबाद मंडल की उपलब्धियों व कार्यो की सराहना की। कुंभ मेला 2013 के दौरान मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद कुंभ मेला 2019 को सकुशल संपन्न कराना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती थी। इसको लेकर रेलवे ने जबर्दस्त तैयारी कर रखी थी, जो आखिरकार पूरी तरह से सफल रही। करीब 75 लाख से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनों से रवाना हुए।

Posted By: Inextlive