एक्सीलेंट टेक्निकल एकेडमी की ओर से प्रतिभा प्रणाम समारोह आयोजित

ALLAHABAD: मनुष्य को चांद पर भेजने से बेहतर है कि मानव निर्मित जल संकट का समाधान खोजें। केन्द्रीय व प्रान्तीय जल बोर्ड भूजल के बेरहम दोहन को रोकने के कोई उपाय नहीं कर रहे। ये बातें पारुल श्रीवास्तव ने जल निगम में अवर अभियंता के पदों पर चयनित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कही। वे एक्सीलेंट टेक्निकल एकेडमी की ओर से आयोजित प्रतिभा प्रणाम समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने बताया कि भारतीय मानसून की समस्याओं से तय होता है कि पानी संरक्षण के लिये तकनीकी को बढ़ावा मिलना चाहिये। पारुल ने तालाब एवं कुंओं की उपेक्षा पर दुख जताया। इस मौके पर संस्थान के चीफ मेंटर मोहम्मद अरहम सिद्दकी ने चयनित छात्र-छात्राओं को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई।

Posted By: Inextlive