Jamshedpur: बात कुछ सालों ही पुरानी है जब मानगो में न कोई डेवलपमेंट था और न ही एंटरटेनमेंट का बढिय़ा साधन. अब यह सिटी के फेवरेट जगहों में शुमार है. इसकी वजह है इसका तेजी से हो रहा डेवलपमेंट. लेकिन आज भी यहां प्रॉपर बेसिक फैसिलिटीज की कमी है.

 बना business hub
मानगो एरिया को रियल स्टेट बिजनेस के लिए काफी अच्छा माना जाता है। मानगो एरिया में रहनेवाले रियल स्टेट बिजनेस मैन शिखर अरोड़ा ने बताया कि मानगो रियल स्टेट बिजनेस के लिए परफेक्ट जगह है, क्योंकि यहां पर लैंड इजली अवेलेबल है और इसके रेट्स तो वाजिब है। पिछले कुछ सालों मानगो में अपार्टमेंट कल्चर ने काफी तेजी से अपने पैर जमाए हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिटी के सबसे ज्यादा अपार्टमेंट्स इसी एरिया में हैं। यहां पिछले 10 सालों में 50 से भी ज्यादा अपार्टमेंट बन चुके हैं। सिर्फ डिमना रोड में पर ही करीब 20 अपार्टमेंट हैं। बढ़ते हुए अपार्टमेंट कल्चर के चलते लोग तेजी से इस एरिये की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं।

बढ़ा transport business
हाईवे टचिंग होने के चलते मानगो में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी काफी तेजी से फलफूल रहा है। मानगो को सिटी के इंट्री प्वाइंट के रूप में जाना जाता है। ट्रांसपोर्ट बिजनेस मैन ने बताया कि हाईवे के करीब होने की वजह से वे मानगो में गोडाउन खोल रहे हैं।

Needs basic facilities
डेवलपमेंट के लिए तीन सबसे बेसिक चीजें हैं, इलेक्ट्रिसिटी, वाटर और रोड। मानगो में इनकी किल्लत सबसे ज्यादा है। न तो यहां पर प्रॉपर वे में इलेक्ट्रिसिटी अवेलेबल है और न ही वाटर। रही बात रोड्स की तो कनेक्टिंग रोड्स की हालत तो काफी खस्ता है ही मेन रोड भी कहीं-कहीं खराब है। इतना ही नहीं टाइम टू टाइम सैनिटेशन वर्क नहीं होने की वजह से मानगो में गंदगी का भी बोलबाला है। इसके अलावा यहां पर अच्छा फूड कोर्ट भी नहीं है।

Entertainment अड्डा
मानगो में शॉपिंग माल भी धड़ाधड़ खुल रहे हैं। बिग बाजार के अलावा दो-दो रिलायंस फ्रेश, द लूट है। इतना ही नहीं इसी एरिया में सिटी का एकमात्र मल्टीप्लेक्स आईलेक्स और पायल सिनेमा हैं।
'इस इयर मानगो के डेवलपमेंट के लिए काफी काम किया जाएगा। इस साल के लिए हमारे पास 15 योजनाओं के ऑर्डर्स आए हैं, जिनके तहत रोड, वॉटर और सैनिटेशन का काम किया जाएगा.'
-अजय कुमार सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर, एमएनएसी
'मानगो बिजनेस के लिए एक परफेक्ट जगह है फिर चाहे रियल स्टेट का बिजनेस हो या रेस्टोरेंट का। क्योंकि सिटी के अदर एरियाज के कंपैरिजन में ये काफी सस्ता है और चीजें भी यहां इजली अवेलेबल हो जाती हैं.'
-विजय प्रसाद, बिजनेसमैन, डिमना रोड

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in

Posted By: Inextlive