शरीर में यदि ग्‍लुकोज की मात्रा अधिक हो जाये तो ये हृदय रोग से ग्रसित लोगों के लिए नुकसानदेह साबित होता है। ऐसी स्‍थिति में कार्डिक सर्जरी करना खतरनाक हो सकता है।

हृदय रोगियों के लिए धातक है ज्यादा ग्लूकोज     
रक्त में ग्लूकोज की ज्यादा मात्रा सामान्य कार्डियक सर्जरी के लिए खतरनाक होती है। ऐसी स्थिति में न केवल दिल की सर्जरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, बल्कि लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ता है। इससे खर्च भी ज्यादा होता है। यह परिस्थिति उन लोगों की है जो डायबिटीज से पीडि़त नहीं हैं। जीहां सामान्य रूप से डायबटिक पेशेंटस को तो कैसी भी सर्जरी कराना खतरनाक होता है, पर वो लोग डायबटीज के मरीज तो नहीं है पर अगर उनको हृदय रोग है और किसी अटैक के चलते उनको हार्डिक सर्जरी करानी पड़ती है तो ऐसे में यादि उनके शरीर में ग्लूकोज की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाये तो उनकी सर्जरी की प्रक्रिया काफी कठिन और एक्सपेंसिव हो जाती है। 

एक शोध ने दी जानकारी
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में कार्डियक सर्जरी करा चुके 4,316 लोगों को शामिल किया। ऑपरेशन के बाद दो दिनों तक हर छह घंटे में उन लोगों के रक्त में ग्लूकोज की मात्रा की जांच की गई। शोधकर्ताओं के मुताबिक ग्लूकोज की मात्रा में लगातार वृद्धि वाले लोगों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। उन्हें सामान्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था। ऐसे मरीजों में संक्रमण में 1.6 फीसद और श्वसन संबंधी परेशानियों में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि भी पाई गई।

inextlive from Health Desk

Posted By: Molly Seth