-ओपेन सेल शुरू होते ही स्टोर्स में उमड़ पड़ी है युवाओं की भीड़

-हजारों उपभोक्ताओं को मिला एसएमएस : थोड़ा इंतजार करें अभी सिम चालू होने में वक्त लगेगा

iexclusive

 

nadeem.akhtar@inext.co.in

 

RANCHI (7 Sep) : मुफ्त में कोई चीज मिले और दुनिया दीवानी न हो, यह हो ही नहीं सकता। और, बात जब फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट फैसिलिटी मिलने की हो, तो कहना ही क्या। इन दिनों शहर में सिर्फ 4जी की ही चर्चा है। चार महीने तक मुफ्त में इंटरनेट और कॉल करने की चाहत ने सिटी के युवाओं को इतना दीवाना बना दिया है कि सुबह से शाम तक रिलायंस के डिजिटल एक्सप्रेस सेंटर्स पर लंबी लाइन देखी जा रही है। कई युवा तो स्टोर खुलने से पहले ही लंच बॉक्स लेकर बैठ जा रहे हैं। कुछ स्टोर्स में तो इतनी भीड़ उमड़ रही है कि वहां प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगा दिया गया है।

सिम पाकर जीत ली जंग

बुधवार को सबसे ज्यादा भीड़ हिनू स्थित डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर में देखी गई। सैकड़ों लोग सुबह से शाम तक एक अदद 4जी सिम के लिए बेताब देखे गए। जिन्हें मिल गया, उनके चेहरे पर खुशी ऐसी, मानो उन्होंने कोई जंग जीत ली हो। हालांकि, सिम मिलने के बाद भी अभी ज्यादातर लोग इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जिन्होंने सिम लेने में कामयाबी हासिल कर ली है, उन्हें एक एसएमएस मिल रहा है, जिसमें लिखा होता है कि रिलायंस जियो को मिल रहे ओवरवेल्मिंग रिस्पॉन्स के कारण उनके सिम के एक्टिवेशन में देरी हो रही है। कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि सिम एक्टिवेट होने में अभी दस से बारह दिन का समय लग रहा है। जिन्होंने काफी पहले ही पार्टनरशिप मोबाइल फोन पर कोड जेनरेट कर सिम ले लिया था, उनके सिम चालू हो चुके हैं।

स्टोर में फ्री, बाहर 200 रुपए

रिलायंस के स्टोर में जहां सिम फ्री मिल रहा है, वहीं छोटे-छोटे दुकानदार इस सिम को 150 से 200 रुपए तक में बेच रहे हैं। दुकानदार दावा कर रहे हैं कि वे 6 दिन के भीतर सिम एक्टिवेट करवा देंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा खरीद कर भी सिम ले रहे हैं।

हर दिन 20 हजार आवेदन

एक मोटे अनुमान के अनुसार, हर दिन रांची से ही 20 हजार से भी ज्यादा सिम एक्टिवेशन के लिए रजिस्टर किए जा रहे हैं। ये सारे सिम सेंट्रलाइज्ड एक्टिवेट होने हैं। लाखों की संख्या में आवेदन आ जाने के कारण नए उपभोक्ताओं को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। दूसरी ओर, मार्केट में 4जी इनेबल्ड हैंड सेट की मांग भी बढ़ गई है। लाइफ के स्मार्ट फोन बाजार में 4000 से लेकर 5000 रुपए तक बिक रहे हैं.


 

इसे एक मैसेज बाक्स के भीतर लगाना है--

 

Dear customer

Due to overwhelming response to our GIO preview offer there may be some delay in activating your connection। We will inform you by SMS once your GIO number 700xxxxxxx is ready for televerification।

Thank you

Team GIO

Posted By: Inextlive