अल्लापुर में हुए विकास सिंह हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

दो अन्य की तलाश में दबिश जारी

ALLAHABAD: अल्लापुर में रविवार की रात हुई विकास सिंह की हत्या का कारण कबाब का ठेला लगाने वाले दो दुकानदारों के बीच की रंजिश थी। दुकानदार विनोद सोनी उर्फ बाली बगल में ठेला लगाने वाले अभिषेक प्रसाद से चिढ़ा था। वह चाहता था कि अभिषेक उसके ठेले के पास अपनी दुकान न लगाए। मना करने पर वह नहीं माना तो डरा धमका कर उसे भगाने के लिए विनोद ने कुछ लोगों को बुला लिया था। उसके बुलाने पर पहुंचे लोगों में शामिल राहुल सोनकर ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसी फायरिंग में गोली लगने से विकास की मौत हो गयी।

राहुल सोनकर ने चलाई थी गोली

पुलिस लाइंस सभागार में सीओ चतुर्थ आलोक मिश्र ने मामले का खुलासा किया। बताया कि जार्जटाउन पुलिस ने हंडिया रेलवे लाइन के पास से राहुल सोनकर पुत्र स्व। बच्चा सोनकर निवासी दारागंज व विनोद सोनी उर्फ बाली पुत्र ननकू सोनी निवासी पुराना अल्लापुर थाना जार्जटाउन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को उन्होंने मीडिया के सामने पेश किया। कहा कि विनोद सोनी ने दुकानदार अभिषेक प्रताप को वहां से भगाने के लिए राहुल सोनकर को बुलाया था। विनोद की दुकान के पास से अभिषेक को भगाने के लिए राहुल साजन मेहतर पुत्र स्व। छुट्टन लाल मेहतर निवासी किदवई नगर अल्लापुर व राजेश सोनकर पुत्र कैलाश सोनकर निवासी झोपड़ पट्टी अलोपीबाग के साथ वहां पहुंचा था। जमावड़ा होते ही झगड़ा बढ़ गया। इस बीच राहुल सोनकर ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच वहां विकास पहुंच गया। तमंचे से निकली गोली लगने से विकास सिंह की मौत हो गई। मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित राहुल सोनकर व विनोद सोनी के बाद अब पुलिस को फरार चल रहे साजन और राजेश सोनकर पुत्र कैलाश की तलाश है।

Posted By: Inextlive