RANCHI: अगर आपको रांची सिटी में आनेवाले दिनों में पॉल्यूटेड और साउंड फ्री ऑटो पर बैठने के लिए मिल जाए तो सरप्राइज होने की जरूरत नहीं. रांचीआइट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा आ गया है जो काफी जल्दी शहर के लोगों को मिलने वाला है. इस रिक्शा का नाम है 'सुविधाÓ. सिटी में चल रहे कंज्यूमर फेयर एक्सपो में इस रिक्शे का स्टॉल लगाया गया है.


एक्सपो में दिखाया जा रहा डेमो
रांची में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा का कांसेप्ट लानेवाले अंकित जैन ने बताया कि हम लोगों को यह देखने के लिए मिलता है, जो रिक्शा चलाते हैं, वह भी नहीं चाहते हैं कि उनका बच्चा रिक्शा चलाये। वह जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, तो उसी समय दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिकरिक्शा आ गया था। जब ये दिल्ली में आ गया, तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना रांची के लोगों को बैट्री से चलनेवाले रिक्शा की सवारी कराई जाए। उन्होंने पहली बार डेमो के लिए इस रिक्शे को एक्सपो में लाया। अब काफी जल्दी रांची की सड़कों पर भी यह रिक्शा देखने को मिलेगा। अंकित जैन ने बताया कि यह बैट्री से चलनेवाला रिक्शा रांचीआइट्स के लिए काफी अच्छा साबित होगा। जो भी लोग अभी ऑटो से सफर करते हैं, उनके लिए काफी कम पैसे मेंं यह फैसिलिटी मिलेगी। इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा होने के कारण इसमें पॉल्यूशन नहीं के  बराबर होगी और इसके चलने से आवाज भी काफी कम होगी। इसमें एक साथ छह लोग बैठ सकते हैं।100 किमी तक चलेगा


बैटरी से चलनेवाला रिक्शा यदि एक बार चार्ज कर लिया जाए, तो यह कम से कम सौ किमी चलेगी। इस रिक्शे को एक बार में कम से कम छह से सात घंटे तक चार्ज करना होगा। उसके बाद ये 100 किमी तक चलेगा। अंकित ने बताया कि इसकी प्राइस एक लाख रुपए के करीब है और यह काफी सस्ता है। यह बहुत कम खर्च में भी हो जाएगा। एक किमी के लिए 50 पैसे का खर्च आएगा।

Posted By: Inextlive