RANCHI:मोरहाबादी में जेसीआई के एक्सपो मेले के चौथे दिन जमकर भीड़ उमड़ी। एक्सपो के स्टॉल में भारी भीड़ देखी गई। एक्सपो के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मेले का आयोजन सफलता के पायदान पर निरंतर ऊंचाई पर जा रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग मेले का भ्रमण करने आ रहे हैं और जमकर स्टॉल पर खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक्सपो मेले का हर साल लोगों को इंतजार रहता है। मेले में सभी प्रोडक्ट पर स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है।

सैंड आर्टिस्ट का रहा जलवा

एक्सपो के चौथे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें वॉयस ऑफ एक्सपो, नृत्यताल डांस अकादमी के बच्चों की ओर से खास पेशकश की गई। साथ ही पुरी से आए सैंड आर्टिस्ट ने भी अपनी कला से लोगों को आकर्षित किया। कभी स्वच्छता का पाठ तो कभी दुर्गा माता का अपनी कला से लोगों को दर्शन कराते दिखे। प्रतीक जैन ने बताया कि मंगलवार को मेले का समापन होगा, जिसमें जेसीआई इंडिया के अध्यक्ष अर्पित हाथी मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं समापन कार्यक्रम में बेस्ट स्टॉल, बेस्ट सेल्स, बेस्ट डेकोरेशन जैसे अवार्ड भी दिए जाएंगे। वहीं संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive