विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जोहानिसबर्ग गई हैं। हालांकि इस दौरान उनका विमान लापता होने से दिल्ली से मॉरीशस तक हड़कंप मच गया।

दोपहर बाद 04:44 बजे तक विमान के संपर्क में रहा
नई दिल्ली (आईएएनएस)। हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ब्रिक्स देशों की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए बीते शनिवार दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई। इस दौरान वह एंब्रायर विमान में सवार थीं।यह विमान कुछ विशिष्ट व्यक्तियों के लिए इस्तेमाल होता है। ऐसे में यह विमान तिरुअनंतपुरम में ईधन भरने के लिए उतारा गया। इसके बाद विमान ने तिरुअनंतपुरम से  दोपहर बाद 2:08 बजे उड़ान भरी। इस विमान ने जब भारतीय हवाई इलाका छोड़ा तो इसे माले (मालदीव) एटीसी के हवाले किया गया तो दोपहर बाद 4:44 बजे तक विमान के संपर्क में रहा। इसके बाद जैसे ही इस विमान ने मॉरीशस के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया तो अचानक से लापता हो गया।
विमान ने मॉरीशस के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया
विमान से किसी तरह का संपर्क न होने पाने से दिल्ली से मॉरीशस तक मचा हड़कंप गया। मॉरीशस एटीसी की तरफ से भी जब किसी तरह का कोई संपर्क नहीं  हो पाया तो चेतावनी जारी कर दी गई।हालांकि करीब 14 मिनट के बाद  04:58 बजे वापस विमान मॉरीशस एटीसी के संपर्क में आ गया। इसके बाद राहत की सांस ली गई। जानकारों की मानें तो सामान्यत: किसी विमान से 30 मिनट तक संपर्क नहीं होने पर ही अलर्ट जारी किया जाता है। हालांकि शायद विदेश मंत्रती सुषमा स्वराज का मामला होने की वजह से इसमें निर्धारित समय से पहले अलर्ट जारी कर दिया।

रेलवे के रिटायर कर्मचारी फिर कर सकेंगे नौकरी, मानवरहित क्रॉसिंग पर होगी तैनाती

CM योगी का ऐलान, तीन साल में कौशल विकास के जरिये देंगे 20 लाख लोगों को रोजगार

 

Posted By: Shweta Mishra