पुलिस ने गिरफ्तार किए दो बदमाश तमंचा-कारतूस बरामद।


meerut@inext.co.inMEERUT : पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के ताऊ के बेटे व मीट कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू खरीदने के लिए उन्हे मोटी रकम की जरूरत थी और इसीलिए उन्होंने रंगदारी मांगी। दोनों बदमाशों पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कार्ड में रखकर फेंकी पर्ची
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शादाब पुत्र नवाब निवासी  तोपचीवाड़ा को शुक्रवार तड़के एक तमंचे व एक कारतूस के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उससे एक कागज पर लिखवाया गया, जो मीट कारोबारी के घर फेंकी गई धमकी भरी पर्ची में लिखावट से मेल खा गई। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके मोहल्ले का वामिक भी साथ था। वह थोड़ा पीछे खड़ा हो गया और शादाब ने शादी के कार्ड में पर्ची रखकर मीट कारोबारी के घर फेंकी। जाते समय कारोबारी शादाब पर फायरिंग भी की। पुलिस ने वामिक को भी गिरफ्तार कर लिया। शादाब ने बताया कि बीएमडब्ल्यू खरीदने के लिए रंगदारी मांगी थी।

मेरठ में छात्रा से अश्लीलता, बस परिचालक को लोगों ने जमकर पीटा

Posted By: Mukul Kumar