-एनसीजेडसीसी में योग और प्राणायाम की एक मार्च से चल रही हैं क्लासेज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एनसीजेडसीसी के मल्टीपरपज हॉल में एक मार्च से योग व प्राणायाम के जरिए डायबिटीज, डिप्रेशन, थायराइड व मोटापा सहित कई बीमारियों के इलाज किया जा रहा है. फ्री ट्रेनिंग के फ‌र्स्ट बैच में शामिल पचास लोगों के फीड बैक के आधार पर अब एक्स्ट्रा क्लास शुरू होने जा रही है. यह जानकारी गुरुवार को केन्द्र के निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर व योग प्रशिक्षिका डॉ. दीप्ति योगेश्वर ने संयुक्त रूप से दी. दो-तीन दिनों में एक्स्ट्रा क्लासेज की टाइमिंग का शेड्यूल जारी हो जाएगा.

डिप्रेशन के मिले शिकार सर्वाधिक युवा

योग ट्रेनर डॉ. योगेश्वर ने बताया कि पचास लोगों से दो दर्जन प्रोफेशनल्स योग व प्राणायाम की ट्रेनिंग ले रहे हैं. एक महीने की ट्रेनिंग के बाद इन लोगों ने ज्यादा एनर्जी से काम करने की बात एक्सेप्ट की है. डॉ. योगेश्वर ने बताया कि पहले बैच को प्रतिदिन सुबह छह से लेकर सात बजे तक ट्रेंड किया जाता है.

समर कैंप में एक हजार का लक्ष्य

केन्द्र निदेशक श्री ग्रोवर ने बताया कि 25 मई से समर कैंप का आयोजन हो रहा है. इस बार सोलह प्रकार की विधाओं में एक हजार बच्चों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. कैंप में पहली बार डॉक्यूमेंट्री, फोटोग्राफी व एनिमेशन को शामिल किया गया है.

Posted By: Vijay Pandey