एमएसटी के टॉपअप रिचार्ज पर डिस्काउंट योजना जारी

यात्रियों को मिलेगा 500 रूपये तक का अतिरिक्त लाभ

Meerut. परिवहन विभाग ने डेली पेसेंजर्स के जरिए अपनी कमाई बढ़ाने की जुगत में जुटा है. इस बाबत विभाग ने एमएसटी कार्ड के टॉपअप रिचार्ज पर डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत की है. जिसके तहत टॉपअप रिचार्ज कराने पर अब अतिरिक्त रिचार्ज की सुविधा मिलेगी.

प्रीपेड रिचार्ज पर ऑफर

अपने डेली पेसेंजर्स की संख्या में इजाफा करने और ऑनलाइन रिचार्ज के विकल्प को बढ़ाने के उद्देश्य से रोडवेज ने प्रीपेड रिचार्ज पर ऑफर की शुरुआत की है. इस ऑफर के अनुसार स्मार्ड कार्ड रिचार्ज कराने पर कम से कम 100 और अधिकतम 500 रुपये तक का अतिरिक्त रिचार्ज मिलेगा.

एक नजर में..

500 रूपये के रिचार्ज पर 600 का टॉपअप

1000 रूपये के रिचार्ज पर 1200 का टॉपअप

1500 रूपये के रिचार्ज पर 1800 का टॉपअप

2000 रूपये के रिचार्ज पर 2500 का टॉपअप

2500 रूपये के रिचार्ज पर 3000 का टॉपअप

7 से 10 दिन में एमएसटी

ऑनलाइन एमएसटी या स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए अभी तक 30 से 45 दिनों का समय लगता था. मगर अब मुख्यालय ने इस काम में देरी पर अंकुश लगाते हुए अब 7 से 10 दिन के भीतर एमएसटी जारी करने का आदेश कंपनी को दिया है. 1 जून से एमएसटी 7 से 10 दिनों के भीतर आवेदक को प्राप्त हो जाएगी. आवेदन के लिए 50 रुपये फीस आवेदक को देनी होगी. इसके साथ ही यदि आवेदक छात्र है तो संबंधित संस्था के आईडी कार्ड की फोटो कॉपी भी लगानी होगी.

एमएसटी के नियमों में कुछ नए बदलाव किए गए हैं लेकिन अभी इसका आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश आने के बाद व्यवस्था लागू की जाएगी.

नीरज सक्सेना, आरएम

Posted By: Lekhchand Singh