JAMSHEDPUR: आसमान से आग बरसना जारी है। धूप की तेजी लौहनगरी के लोगों को परेशान कर रही है। सुबह से ही मौसम गर्म रहा। दोपहर होते ही धूप इतना तेज हो जाती है कि मानो आसमान से आग बरसने लगी हो। सूरज की तेज किरणें झुलसाने लगी हैं। शहर का तापमान बुधवार को 40.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। तेज धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों में ग्राहक कम नजर आए। लोगों को कहीं राहत ही नहीं मिल पा रही थी। गर्मी के चलते दुकानदार भी दुकानों के अंदर दुबके रहे। तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते जनजीवन बेहाल हो गया। बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मौसम विभाग के अनुसार 15 मई तक शहर में आंशिक रूप से बादल छाने और 13 से 15 मई तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान शहर का पारा कुछ राहत प्रदान करेगा। मौसम विभाग की माने तो शहर में बीच-बीच में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली थी। अब इस प्रचंड गर्मी से बारिश के बाद ही लोगों को राहत मिलेगी।

Posted By: Inextlive