-हॉस्पिटल में 100 मरीजों से बढ़कर संख्या हुई 300 करीब

-हॉस्पिटल में मरीजों की लगी लम्बी कतार

BAREILLY :

मौसम में बदलाव के साथ ही हॉस्पिटल में आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। हॉस्पिटल में जहां 100-120 मरीज डेली आते थे वहीं अब यह संख्या नवम्बर से 300 तक पहुंच रही है। इसमें भी सबसे अधिक मरीज इंफेक्शन के आ रहे हैं। इसके साथ ही इस समय हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

समस्या बढ़ाने में प्रदूषण बड़ा कारण

हॉस्पिटल में आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ने के बारे में डॉक्टर्स का मनाना है कि इस समय वातावरण में प्रदूषण अधिक है। जिसमें धूल और धुआं अधिक होने से आंखों में जलन और इंफेक्शन जैसे रोग जल्दी हो जाते हैं। कई बार समय से इलाज नहीं लेने पर आईसाइड पर भी इफेक्ट पड़ता है। इसीलिए प्रदूषण से बचें और आंखों में समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

ये आ रही प्रॉब्लम

-मकड़ी के जाले जैसा दिखना

-दूर की चीजें धुंधली दिखना

-आंखों में खुजली होना

-टेढ़ी मेढ़ी लाइने दिखना

किससे बचें

-आंखों में किसी प्रकार की प्रॉब्लम लगने पर ठंडे पानी से धुलें

-चश्मा पहने हैं तो लेंस को पहनने से पहले और उतारने से पहले अच्छी तरह धो ले

-सफाई से रहें वरना इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है

-धूल और धुआं से आंखों को बचाएं।

===========

मौसम चेंज होने से आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें कोई विशेष तरह की प्रॉब्लम तो नहीं सामने आ रही है। ऐसे मरीजों को धुआं और धूल मिट्टी से बचना चाहिए।

डॉ। एके गौतम, नेत्र सर्जन

Posted By: Inextlive