व्हाइट हाउस ने मंगलवार को आयोजित होने वाले सोशल मीडिया समिट के लिए फेसबुक और ट्विटर को आमंत्रित नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों प्लेटफॉर्म को सेंसर रूढ़िवादी और रिपब्लिकन विचार से परे मानते हैं।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को आयोजित होने वाले सोशल मीडिया समिट के लिए फेसबुक और ट्विटर को आमंत्रित नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों प्लेटफॉर्म को सेंसर रूढ़िवादी और उनकी पार्टी की सोच से परे मानते हैं। बता दें कि ट्रंप के इस समिट में सोशल मीडिया की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वैसे तो फेसबुक और ट्विटर जैसे दिग्गजों के प्रतिनिधित्व के बिना सोशल मीडिया समिट के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है लेकिन ट्रंप ने अक्सर इन प्लेटफार्मों पर रिपब्लिकन के विचारों का सम्मान नहीं करने के लिए जुबानी हमला किया है। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के साथ अपनी आखिरी बैठक में, ट्रंप ने उनसे पूछा था कि वह उनके इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर क्यों अपने फॉलोवर्स को खो रहे हैं।


फेसबुक के 'बाजार' में लिब्रा से होगा लेन-देन, दुनिया के कई सरकारों ने जताई चिंताव्हाइट हाउस लॉन्च किया था टूल

व्हाइट हाउस ने हाल ही में लोगों के लिए एक नया टूल लॉन्च किया है। इस टूल के जरिये वह फेसबुक या ट्विटर पर कोई भी गलत चीज देखने के बाद रिपोर्ट कर सकते हैं। यह टूल इसलिए लॉन्च किया गया ताकि ट्रंप की राजनीतिक पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई गलत बात नहीं कर सके।  बता दें कि इस साल मार्च में ट्रंप ने फेसबुक, Google और ट्विटर पर कट्टरपंथियों का साथ देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा,'सोशल मीडिया पूरी तरह से रिपब्लिकन आवाजों के खिलाफ भेदभाव कर रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।'

Posted By: Mukul Kumar