सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और सर्च इंजन याहू के बीच कानूनी लड़ाई तेज हो गई है.

पिछले महीने सर्च इंजन याहू ने फेसबुक पर बौद्धिक संपदा के उल्लंघन का मुकदमा किया था। अब इसके जवाब में फेसबुक ने याहू पर मुकदमा ठोंक दिया है। याहू ने दावा किया था कि फेसबुक ने उसके 10 पेटेंट्स का उल्लंघन किया है।

लेकिन अब फेसबुक ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ये दावा किया है कि याहू ने उसके पेटेंट्स का उल्लंघन किया है, जिनमें फोटो टैगिंग, विज्ञापन और ऑनलाइन रेकोमेन्डेशन शामिल हैं। दूसरी ओर याहू का कहना है कि फेसबुक के मुकदमे में कोई दम नहीं है।

दावाहाल ही में फेसबुक ने आईबीएम से 750 पेटेंट्स खरीदे हैं। वर्ष 2011 की समाप्ति तक फेसबुक के पास सिर्फ 56 पेंटेंट थे। जबकि याहू के पास करीब 1000 पेटेंट्स हैं। अपने मुकदमे में याहू ने दावा किया था कि मार्क जकरबर्ग की कंपनी का पूरा सोशल नेटवर्क मॉडल उसकी तकनीक पर आधारित है।

याहू का आरोप था कि फेसबुक ने मैसेजिंग, प्राइवेसी कंट्रोल से लेकर विज्ञापन, कस्टमोइजेशन और सोशल नेटवर्क तक में उसके पेटेंट्स का उल्लंघन किया है।

वैसे इस मुकदमेबाजी से किसी भी कंपनी के कामकाज पर फिलहाल कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। जानकारों का कहना है कि ऐसे मामलों में वर्षों लग जाते हैं और कई बार एक-दूसरे के पेटेंट्स के लाइसेंस पर सहमति के बाद मामला रफा-दफा भी हो जाता है।

Posted By: Inextlive