दिन पर दिन फेसबुक की बढ़ती पॉपुलैरिटी और मोबाइल एक्सेसिंग ने मार्क जुकेरबर्ग को इसके मेकओवर के लिए मजबूर कर दिया है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक सात मार्च यानी गुरुवार से एक नए अंदाज में आपके बीच होगी. जनवरी में ग्राफ रिसर्च जैसा फीचर लांच करने के बाद अब फेसबुक यूजर्स के लिए न्यूजफीड का एक नया मेकओवर करने जा रही है. खास बात यह है कि कंपनी यह मेकओवर साइट के मोबाइल यूजर्स के कंफर्ट के लिए कर रही है.


ग्राफ सर्च के बाद फेसबुक ने की मेकओवर की तैयारी, सात मार्च को सामने आएगा साइट का नया लुकमोबाइल यूजर्स को और ज्यादा फैसिलिटीज देने के मकसद से न्यूजफीड फीचर को किया जाएगा चेंज.क्या है ग्राफ सर्च?फेसबुक ने जनवरी में अपना नया फीचर ‘ग्राफ’ शुरू किया है. एक नई तरह का यह सर्च बार फेसबुक पेज के ऊपर दिखाई देगा. इसको कंपनी ने प्राइवेसी का ध्यान रखकर तैयार किया है. इसको शुरु करने का मकसद लोगों को उनके फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के शौक के बारे में जानकारी देना है. साथ ही लोगों को उनके इंट्रेस्ट और जो स्थान उन्होंने मेनशन किया हुआ है, उसके मुताबिक भी सर्च कर सकते हैं.


दिन पर दिन फेसबुक की बढ़ती पॉपुलैरिटी और मोबाइल एक्सेसिंग ने मार्क जुकेरबर्ग को इसके मेकओवर के लिए मजबूर कर दिया है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक सात मार्च यानी गुरुवार से एक नए अंदाज में आपके बीच होगी. जनवरी में ग्राफ रिसर्च जैसा फीचर लांच करने के बाद अब फेसबुक यूजर्स के लिए न्यूजफीड का एक नया मेकओवर करने जा रही है. खास बात यह है कि कंपनी यह मेकओवर साइट के मोबाइल यूजर्स के कंफर्ट के लिए कर रही है. Come and see a new look

फेसबुक की तरफ से सभी मीडिया ऑर्गनाइजेशंस को एक खास इनवाइट भेजा गया है. इस इनवाइट में लिखा है, ‘कम एंड सी ए न्यू लुक फॉर न्यूजफीड.’ हालांकि कंपनी ने अभी यह डिस्क्लोज नहीं किया है कि उसका नया लुक कैसा होगा लेकिन इस नए लुक में सबसे ज्यादा फोकस उन यूजर्स पर होगा जो एडवरटाइजमेंट्स और दूसरे एंटरटेनमेंट मीडियम के लिए फेसबुक का यूज करते हैं. जुकेरबर्ग का कहना है कि अपलोड फोटोज, वीडियोज और कमेंट्स को डिस्प्ले करने वाली फेसबुक न्यूजफीड फेसबुक के तीन पिलर्स में से एक है. फेसबुक ने सितंबर 2011 में एक बड़ा चेंज किया था जब उसने टाइमलाइन फीचर लांच किया था. अब कंपनी ने अपना फोकस खासतौर पर मोबाइल यूजर्स पर शिफ्ट किया है. कंपनी का मानना है कि साइट के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो डेस्कटॉप या पीसी पर ही नजर आते हैं. मोबाइल यूजर्स उन फीचर्स को एक्सेस नहीं कर पाते हैं. इस नए लुक के बाद मोबाइल यूजर्स मोबाइल पर भी ग्राफ सर्च और डिस्प्ले एड को एक्सेस कर पाएंगे. नई प्राइवेसी सर्विसेज पर कंसर्न

फर्म की ओर से कहा गया है कि प्राइवेसी को लेकर चिंताओं के तहत इसमें कुछ बेहतर इंपू्रवमेंट करने पर विचार किया जा रहा है. फर्म प्राइवेसी कंसर्न को लेकर नई सर्विस भी लाने का प्लान बना रही है. इतना ही नहीं फर्म अपने पर्सनलाइज्ड ऐड को भी इंप्रूव करने का प्लान कर रही है, जिसमें ये देखा जाएगा कि यूजर क्या चाहता है. इंडस्ट्री रिसर्च फर्म गार्टनर के

Posted By: Surabhi Yadav