दुनिया भर में पॉपुलर फेसबुक की चैटिंग ऐप 'मैसेंजर' का सबसे आसान और लाइट वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। इसके फीचर वाकई चैटिंग को बना देंगे सबसे मजेदार।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)फेसबुक ने अपने मैसेजिंग एप मैसेंजर को हल्का, आसान और बेहतर बनाने के लिए उसका एक नया वर्जन लॉन्च किया है। जिसमें टेक्स्ट और वीडियो मैसेज करना यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा।

कंपनी के मुताबिक मैसेंजर 4 ऐप में पुराने मैसेंजर से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस नई ऐप में पहले के 9 टैब्स की तुलना में सिर्फ तीन टैब देखने को मिलेंगे। इस बड़ी अपडेट को लेकर फेसबुक मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट Stan Chudnovsky ने बताया है कि मैसेंजर 4 का यह नया अवतार आने वाले हफ्ते में पूरी दुनिया में रोल आउट हो जाएगा।

नई ऐप में बदल गए हैं कई फीचर्स
मैसेंजर 4 के भीतर चैट टैब में वन टू वन और ग्रुप चैटिंग के लिए ऑप्शन मौजूद हैं। इस ऐप में विजुअल कम्युनिकेशन के लिए कैमरा का ऑप्शन सबसे ऊपर दिया है, ताकि कोई भी यूजर आसानी से अपना फोटो या सेल्फी ले सके और उसे फटाफट शेयर कर सके। मैसेंजर 4 के भीतर मौजूद पीपल टैब में यूजर्स दुनिया भर के 1.3 बिलियन यूजर्स में से नए दोस्त तलाश सकते हैं और तमाम यूजर्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं।

खास चैट को यूं कर सकते है कस्टमाइज
मैसेंजर ऐप के भीतर मौजूद डिस्कवर टैब में यूजर्स दुनिया भर के बिजनेसेस से लेटेस्ट डील्स प्राप्त कर सकते हैं। डिस्कवर टैब में यूजर्स प्ले गेम्स पर तमाम तरह के गेम खेल सकते हैं, या फिर अपनी छुट्टियों की बुकिंग कर सकते हैं और तमाम तरह की न्यूज को फॉलो कर सकते हैं। मैसेंजर के प्रेसिडेंट के मुताबिक मैसेंजर 4 में चैट को कस्टमाइज करने के लिए एक नया और बेहतरीन ऑप्शन जोड़ा गया है और यह ऑप्शन कलर ग्रेडियंट का है। इसके द्वारा आप अपनी खास चैट्स को कस्टमाइज करते हुए उन्हें विभिन्न कलर्स दे सकते हैं।

मैसेंजर में जल्द आएगा डार्क मोड
फेसबुक मैसेंजर में हुए ढेर सारे बदलाव को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है कि मैसेंजर 4 को पूरी दुनिया में धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा। मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट स्टैन के मुताबिक हम जल्दी ही फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड लॉन्च करेंगे जिसमें यूजर्स फोन स्क्रीन की चमक को कम करते हुए कई तरह के कस्टमाइज इंटरफेस इस्तेमाल कर सकेंगे।

4G से लेकर 7G तक, हर मुश्किल सवाल का जवाब मिलेगा यहां!
नेट बैंकिंग से ही करते हैं सारे काम, तो ये 5 टिप्स नहीं होने देंगे आपका नुकसान

5G बदलकर रख देगा आपकी जिंदगी और ऐसा होगा हमारा भविष्य

Posted By: Chandramohan Mishra