किसी भी फेसबुक फ्रेंड को हसबैंड बनाने से पहले इस वाईफ की कहानी जरूर पढ़ें. सरिता शर्मा परिवर्तित नाम को बज्‍जू उजमान अकबर बादशाह उर्फ सुका उर्फ पाशा 23 ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजी. प्‍यार-मोहब्‍बत के बाद शादी की बात चली. शादी भी हो गई. उसके शुरू हुआ हैवानियत का खेल. उसने उसे एक चॉल में बंद कर दिया और रोजाना नौ दिनों तक ब्‍लेड से उसके शरीर पर चीरे लगाता रहा. पढि़ए एक सनसनीखेज रिपोर्ट...


वर्चुअल वर्ल्ड पर शुरू हुआ था रोमांसपुलिस के अनुसार, बज्जू उजमान सेवरी स्थित आदमजी जिवाजी चॉल में रहता था जबकि सरिता मुलुंड (वेस्ट) में रहती थी. फेसबुक के वर्चुअल वर्ल्ड पर दोनों में दोस्ती हुई और कुछ ही हफ्तों में रोमांस परवान पर चढ़ गया. सरिता उस पर इतना रीझ गई कि तुरंत ही उसके साथ बांद्रा के फैमिली कोर्ट में शादी भी कर ली. शादी के बाद दोनों चॉल में रहने आए. वहां बज्जू ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं नौ दिनों तक उसने अपनी पहले से शादीशुदा जिंदगी की बात भी छिपाए रखी. उसने ब्लेड से सरिता के शरीर पर नौ दिनों में तकरीबन 100 चीरे लगाए. प्रताड़ना के लिए नया हथियार


जल्दी ही बज्जू ने सरिता को प्रताडि़त करने के लिए एक नए हथियार ब्लेड का इस्तेमाल शुरू कर दिया. अगले नौ दिनों तक वह उस पर ब्लेड से वार करता रहा. कभी हाथ पर, कभी चेहरे पर तो कभी गर्दन पर. बज्जू ने सरिता के शरीर पर तकरीबन 100 चीरे लगा डाले. उसकी दर्द भरी चीखों से बज्जू घबराकर उसे एक प्राइवेट क्लीनिक ले गया.कर डाली सुसाइड की प्लानिंग

लेकिन साथ ही उसने सरिता के सुसाइड का भी प्लान बना डाला. क्लीनिक ले जाते वक्त रास्ते में उसने सरिता की मोबाइल से फोटो खींची और उसी के नाम से उसकी बहन को मैसेज भेज दिया. जिससे ऐसा लगे कि वह सुसाइड करने जा रही है. मैसेज में उसने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से भी मना किया. ट्रीटमेंट कराने के बाद वह सरिता को फिर से घर ले गया ताकि अपने मंसूबों को अमली जामा पहना सके. इसमें यह भी आश्चर्यजनक है कि क्लीनिक के किसी स्टाफ ने थाने में कोई सरिता के जख्मों को लेकर कोई शिकायत नहीं की.फिर मिली नरक से मुक्ति26 जून को सरिता उसके चंगुल से बच निकली और उसने अपने वकील सत्यम दूबे के माध्यम से कुछ पुलिस अधिकारियों को शिकायत की. 3 जुलाई को पुलिस ने बज्जू और दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बज्जू को अरेस्ट कर पुलिस ने गुरुवार को उसे मुलुंड कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बज्जू के खिलाफ मारपीट करने, धारदार हथियार से चोट पहुंचाने, जबरन बंधक बनाने, अपहरण कर शादी के लिए बाध्य करने, जान से मारने की धमकी देने, आर्म्स एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया है.क्रिमनल बैकग्राउंड

जांच के दौरान पुलिस का पता चला कि बज्जू के पिता 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में एक्युज्ड थे. उसके खिलाफ पहले 16 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 13 तो आरएके मार्ग थाने में ही दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से तीन हथियार भी बरामद किए हैं. वह उधार देने का धंधा करता था.Courtesy: Mid Day

Posted By: Satyendra Kumar Singh