उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम.

कानपुर के जगजीत कौर पहले स्थान पर

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: दो साल का इंतजार फाइनली शुक्रवार की शाम खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित यूपी पीसीएस-2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। पीसीएस श्रेणी के विभिन्न पदों पर कुल 430 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर कैटेगिरी में टॉप पर कानपुर के जगजीत कौर का नाम है। दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय और तीसरे स्थान पर प्रयागराज के नवदीप शुक्ला हैं।

इंटरव्यू के एक माह बाद रिजल्ट
यूपीपीएससी आम तौर पर इंटरव्यू समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर फाइनल रिजल्ट जारी कर देता है। पीसीएस 2016 का इंटरव्यू जनवरी महीने में 24 तारीख को समाप्त हुआ था। इसके बाद के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे प्रतियोगी रोज आयोग का चक्कर लगा रहे थे। शुक्रवार को आयोग मेंबर की मिटिंग तय हुई तो तय हो गया कि शाम तक रिजल्ट जारी हो जाएगा। रिजल्ट घोषित किये जाने की सूचना शाम छह बजे जारी की गयी जबकि इसे घोषित किया गया रात आठ बजे। इसके बाद सफलता पाने वाले चहक उठे। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। परीणाम में कुल 630 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इस भर्ती परीक्षा में 26 प्रकार के पदों व सेवाओं हेतु कुल 633 रिक्तियां थी।

पीसीएस 2016 से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

- परीक्षा शुरू से ही विवादों में रही

- मुख्य परीक्षा के बाद नौ दिसंबर 2016 को हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर याचिका दाखिल हुई

- इस पर कोर्ट ने चार गलत प्रश्नों को हटाने का आदेश दिया

- कोर्ट ने एक प्रश्न के उत्तर के दो विकल्पों को सही मानते हुए प्री का परिणाम संशोधित करने का आदेश दिया।

- हाई कोर्ट के आदेश को आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

- एसएलपी पर कोर्ट ने परिणाम संशोधन संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी

- इसके बाद पिछले वर्ष अप्रैल में मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ

एक नजर में पीसीएस 2016

20

मार्च 2016 को जारी हुआ नोटिफिकेशन

4,36,413

प्रतियोगी छात्रों ने किया था आवेदन

2,50,696

प्रतियोगी प्री एग्जाम में हुए शामिल

27

मई 2016 को आया था प्री का परिणाम

14,615

मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए

16 नवम्बर को आया था मेंस का रिजल्ट

यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने 16 नवम्बर 2018 को पीसीएस मेंस 2016 का परिणाम घोषित किया था। परीक्षा परिणाम दो साल बाद जारी हो सका था.कुल 1993 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से पांच अक्टूबर 2016 के बीच हुई थी। इसमें कुल 12,109 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.इंटरव्यू इस साल 24 जनवरी तक चला था।

कितने पद

53

डिप्टी कलेक्टर

52

डिप्टी एसपी

21

बीडीओ

209

एनटी

56

टीटीओ

633

पदों पर हुआ चयन

10 दिसम्बर से 24 फरवरी के बीच हुए इंटरव्यू में कुल 1935 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 58 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू छोड़ दिया था। प्राप्तांक एवं कट ऑफ भी शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।

जगदीश, सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

Posted By: Inextlive