- एमएनएनआईटी में भारतीय व अफगानी छात्रों में भिड़ंत का मामला

- डायरेक्टर ने चीफ प्रॉक्टर को पकड़ाई शो-काज नोटिस

ALLAHABAD: एमएनएनआईटी में भारतीय व अफगानी छात्रों के बीच मारपीट से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। घटना में शामिल छात्रों से लिखित माफीनामा लेकर भले ही उन्हें मामले से अलग कर दिया गया हो, लेकिन एमएनएनआइटी के डायरेक्टर प्रो। पी। चक्रबर्ती संस्थान के चीफ प्रॉक्टर को छोड़ने के मूड में नही हैं। डायरेक्टर ने चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरपी तिवारी को शो काज नोटिस थमाकर प्रकरण को तूल दे दिया है। उधर, चीफ प्रॉक्टर भी जवाब सुबूत सहित तैयार करके सैटरडे को डायरेक्टर को भेजने की तैयारी में हैं। प्रॉक्टर पहले ही प्रो। चक्रबर्ती की शिकायत बीओजी के चेयरमैन से कर चुके हैं।

पहले झुठला दी थी घटना

गौरतलब है कि एमएनएनआइटी में बीते दिनों कलरव की तैयारियों के दौरान भारतीय व अफगानी छात्रों में मारपीट हुई थी। पहले एमएनएनआईटी एडमिनिस्ट्रेशन घटना से इंकार कर रहा था, लेकिन बाद में चीफ प्रॉक्टर से विवाद के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। घटना को लेकर डायरेक्टर प्रो। पी। चक्रबर्ती की चीफ प्राक्टर प्रो। आरपी तिवारी से कहासुनी हुई थी। इस दौरान डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए। आरोप था कि डायरेक्टर ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की रिपोर्ट को बदलवा कर निर्दोष भारतीय छात्रों पर कार्रवाई का दबाव बनाया। चीफ प्रॉक्टर को दी गई नोटिस में एविडेंस के रूप में अखबारों की कटिंग लगाई गई है। इस बावत चीफ प्रॉक्टर ने जानकारी लेने पर कहा कि उन्हें नोटिस मिली है वह नियमानुसार उसका जवाब देंगे।

Posted By: Inextlive