- उप्र के मथुरा और अलीगढ़ के युवा आए पकड़ में, सेना ने पुलिस को सौंपा

PITHORAGARH: फर्जी दस्तावेज लेकर सेना में भर्ती होने पहुंचे दो युवकों को सेना ने पकड़ लिया। दोनों यूपी के मथुरा और अलीगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। सेना ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। इससे पहले भी उप्र के हाथरस के दो युवाओं को फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा गया था।

सेना ने आरोपियों को पुलिस को सौंपा

गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले की छह तहसीलों के युवाओं की सेना भर्ती जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल परिसर में चल रही थी। भर्ती परिसर में प्रवेश से पहले दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया के दौरान दो युवाओं के दस्तावेजों पर जांच करने वाले सेना के कार्मिकों को संदेह हो गया। पूछताछ की गई तो दोनों युवकों ने सच बता दिया। युवाओं ने बताया कि सेना भर्ती की जानकारी मिलने पर उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड के प्रमाण पत्र, पिथौरागढ़ जनपद का स्थाई निवास प्रमाण पत्र और यहीं का आधार कार्ड भी बनवा लिया था। सेना ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया पहला युवा हरिओम पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम उड़ी थाना लालपुर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश और दूसरा युवा वीरेंद्र सिंह पुत्र रविकिरण सिंह ग्राम प्रेमपुर थाना पेशवा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश है। दोनों की उम्र 20 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि सेना की ओर से तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Posted By: Inextlive