- एसबीआई ब्रांच कांवली रोड में जमा कराया गया 45 लाख का फर्जी चेक

देहरादून: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के नाम से जारी 45 लाख रुपये के चेक भुगतान के लिए एसबीआई कांवली रोड शाखा में जमा किया गया। बैंक कर्मियों ने शक होने पर चेक की पड़ताल की तो वह फर्जी पाया गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में बैंक मैनेजर द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

ब्रांच मैनेजर ने कराया केस

कोतवाली पुलिस को एसबीआई कांवली रोड की शाखा प्रबंधक नेहा बिष्ट की ओर से तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि शिव नाम लेखन बैंक सेवा संस्थान ट्रस्ट मोहन कुटी, पार्क रोड, लक्ष्मण चौक का कांवली रोड एसबीआई शाखा में अकाउंट है। इसके नाम से 45 लाख रुपये का एक चेक बीती आठ जनवरी को बैंक में जमा किया गया। चेक एम्स दिल्ली के डायरेक्टर की ओर से जारी किया गया था। चेक के क्लियरेंस से पूर्व जांच पड़ताल की गई तो एम्स के चेक का अकाउंट दिल्ली में पाया गया। अकाउंट होल्डर के द्वारा बताया गया कि चेक उनकी ओर से जारी ही नहीं किया गया था। कोतवाली थाना प्रभारी शिशुपाल नेगी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है, जिसने यह चेक बैंक में जमा किया है। प्रारंभिक जांच में ही यह साफ हो गया है कि चेक फर्जी है, लेकिन जमा करने वाले की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी साजिश का पता चलेगा।

Posted By: Inextlive