Bareilly : आरयू में हुए फेक फॉम्र्स के फर्जीवाड़े में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के सामने चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. यूनिवर्सिटी में इस फर्जीवाड़े के तार मुरादाबाद में हिंदू कॉलेज के सामने एक पान के खोखे से भी जुड़े हैं. जहां से इन फॉर्म की बिक्री की गई थी. फेक फॉम्र्स भरकर इंप्रूवमेंट एग्जाम में जगह बनाने की कोशिश में पकड़े गए कई स्टूडेंट्स ने यह सच अपने एफिडेविट्स में उजागर किया है. वहीं कई स्टूडेंट्स ने मुरादाबाद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा से इन फॉम्र्स को लेने की बात कही है. इस खेल की जांच के लिए वेडनसडे को एक टीम मुरादाबाद रवाना कर दी गई है.


मुरादाबाद में हैं फर्जीवाड़े की जड़इंप्रूवमेंट एग्जाम फॉम्र्स में से 6069 फर्जी पाए गए थे। इसके बाद आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इन स्टूडेंट्स को 500 रुपए के जुर्माने पर एग्जाम में शामिल होने की छूट दे दी। साथ ही जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी। वहीं एसपी क्राइप ने सभी 6069 स्टूडेंट्स को अपने एफिडेविट में फॉर्म खरीदने की जगह बताने के निर्देश दिए थे।'मुरादाबाद को एक जांच टीम भेज दी गई है। डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल फर्जीवाड़े के सबूत जुटाए जा रहे हैं.'-डॉ। एसपी सिंह, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive