Bareilly : साइबर क्रिमिनल्स अपनी जड़ें गहरी करते जा रहे हैं. ताजा मामला फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बरेली ऑफिस का है. ऑफिस के किसी शख्स ने डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स से परेशान होकर फेक ईमेल सीनियर आॅिफसर्स को भेज दिया. डिपार्टमेंट ने मामले की शिकायत साइबर सेल बरेली में की है. सेल ने मामले की जांच स्टार्ट कर दी है.


सरकारी मेल का किया यूजसोर्सेस के अनुसार एफसीआई के रेहान अली ने शिकायत की है कि किसी अननोन शख्स ने ऑफिस की एनआईसी की सरकारी मेल से एजीएम व डीजीएम को फेक मेल किए हैं। मेल में कई खामियां का जिक्र है। इन मेल्स में लिखा गया है कि डिपार्टमेंट में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है। मेल मिलने पर सीनियर ऑफिसर्स से जब इस बारे में बरेली के अधिकारियों से पूछताछ की तो हड़कंप मच गया। डिटेल से पता चलेगी सच्चाई
यह भी बात सामने आई है कि ऑफिस में इंटरनेट एमटीएस कंपनी के नेटवर्क से चलाया जा रहा है। इसके लिए एक डोंगल यूज किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि डोंगल कहीं चोरी हो गया है। डोंगल किसने चुराया है। इस बारे में भी पता नहीं चल पाया है। क्या किसी ऑिफस के शख्स ने ही अधिकारियों को मेल करने के बाद डोंगल को कहीं गायब कर दिया है। साइबर सेल में शिकायत 16 जनवरी को की गई है। फिलहाल साइबर सेल ने एमटीएस से इंटरनेट यूज की पूरी डिटेल मंगायी है। डिटेल मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि मेल आईडी हैक करके फेक मेल भेजे गए हैं या फिर किसी आफिस के शख्स ने ही एमटीएस इंटरनेट से ही मेल भेजा है। अवकाश वाले दिन किया गया मेलडिपार्टमेंट के द्वारा जब इसकी जांच स्टार्ट की गई तो पता चला कि ईमेल छुट्टी वाले दिन किए गए हैं। एजीएम व डीजीएम को मेल 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति को किए गए हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि मेल किसने किया है। बताया जा रहा है कि गवर्नमेंट मेल आईडी का पासवर्ड ऑिफस में कई लोगों को पता होता है। इससे ऑफिस में से ही कोई ऑपरेट कर सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि किसी ने आईडी हैक कर मेल भेजे हों।'एफसीआई की ईमेल से फेक मेल भेजने की शिकायत मिली है। साइबर सेल जांच कर रही है.' -डा। एसपी सिंह, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive