PATNA : सिटी में नकली कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेड पड़ती है. सामान जब्त किया जाता है. कुछ दिन मामला ठंडा रहता है. फिर वही कहानी शुरू. ऐसा ही एक मामला बुधवार को खाजेकलां थाना क्षेत्र में पकड़ाया है.


स्टेट ड्रग कंट्रोलर के निर्देश पर लाइसेंस अथॉरिटी सुभाषचंद्र राय ने  जिरिया तमोलिन की गली में रेड की। नरेश राय के मकान में रेंट पर विनोद केसरी नेल पॉलिश की मिनी फैक्टरी चला रहे थे। भाग गया ओनररेड टीम में ड्रग इंसपेक्टर चुनेंद्र महतो, श्रीमती सुषमा, जमीलुर रहमान व पंकज सुमन भी शामिल थे। साथ ही खाजेकलां थाना की पुलिस भी कॉपरेट कर रही थी। रेड के दौरान वहां से कई ब्रांडों की नकली नेल पॉलिश जब्त होने की सूचना है। इसके अलावा करीब लाख रुपए के रैपर समेत कई सामान जब्त किए गए हैं। हालांकि उसके ओनर भागने में सफल रहे। कार्रवाई जरूर होगी इस संबंध में लाइसेंसिंग अथॉरिटी सुभाष चंद्र राय ने बताया कि खाजेकलां थाना में इसकी एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले तो देखा जाएगा कि प्रोडक्ट रजिस्टर्ड है या नहीं। उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive