सोवियत संघ के अंतिम नेता मिखाइल गोर्बाचोव को अपनी मौत की खबर का खंडन करने के लिए खुद यह बताना पड़ा कि वह अभी जिंदा हैं. यह नौबत तब आई जब उनकी मौत की झूठी खबर सरकारी न्यूज एजेंसी के ट्विटर एकाउंट्स पर हैकरों ने दे दी.


82 वर्षीय गोर्वाचोव जूझ रहे हैं स्वास्थ्य समस्याओं सेनोवाया गजेटा अखबार की वेबसाइट को बुधवार को गोर्बाचोव ने बताया कि वह जिंदा हैं और ठीक हैं. पूर्व राष्ट्रपति की यह प्रतिक्रिया सरकारी न्यूज एजेंसी आरआइए नोवास्ती के दो ट्विटर एकाउंटों पर हैकरों द्वारा उनकी मौत की खबर पोस्ट किए जाने के बाद आई. नोवास्ती ने बताया कि उसके प्रेस सेंटर और जर्मनी भाषा न्यूज एजेंसी के ट्विटर एकाउंट को हैक कर उन पर झूठी खबर डाल दी गई थी. हालांकि पोस्ट किए जाने के पांच मिनट के बाद ही खबर को हटा दिया गया. 82 वर्षीय गोर्वाचोव स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. जून में वह अस्पताल में भर्ती हुए थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh