Gorakhpur : असली पुलिस ने फर्जी पुलिस को अरेस्ट किया. चौंकिए मत पुलिस की गाड़ी पर सवार होकर रौब गांठ कर वसूली करने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पब्लिक की शिकायत पर चौरीचौरा पुलिस ने उन्हें मौके से पकड़ा. पकड़े गए युवक के पास से पुलिस लिखी 100 नंबर की अपाचे गाड़ी भी बरामद हुई.


एसओ के नाम पर लेते थे अरदब में चौरीचौरा के महादेवा बघाड स्थित ईट भïट्टे पर लेबर्स से कच्ची शराब के नाम पर वसूली करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए युवक का नाम अनिल यादव है, वह कुशीनगर का निवासी बताया जा रहा है। पूछताछ में अनिल ने बताया कि अमित यादव उर्फ मंटू के साथ आया था। अमित के कहने पर वह पैसा वसूल रहा था। अमित एसओ का नाम बता कर मजदूरों को अरदब में लेता था। ईंट भïट्टे के मुंशी ने पुलिस को सूचना दी थी। वसूली करने आए अनिल को लोगों ने पकड़ लिया। 100 नंबर पर दी फर्जी सूचना


वसूली करने आए अनिल ने पकड़े जाने पर बचने के लिए 100 नंबर पर पुलिस को फर्जी सूचना दी कि उसे बदमाशों ने पकड़ लिया और उसकी बाइक लूट ली। मौके पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस ने छानबीन की और मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने अनिल के पास से अपाचे बाइक बरामद की है, जिसमें आगे 'पुलिसÓ लिखा है। बाइक में अपाचे 100 भी लिखा था। पुलिस अनिल की गिरफ्तारी के बाद अब मेन सरगना अमित की तलाश कर रही है।

फर्जी कांस्टेबल बनकर वसूली करने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर छानबीन की गई। इनवेस्टिगेशन में एक युवक को पकड़ा गया। उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई जिसमें पुलिस और 100 नंबर लिखा था। प्रदीप यादव, एसएसपी

Posted By: Inextlive